TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन स्कॉलरशिप के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी देश-विदेश के बड़े संस्थानों में कर सकते हैं पढ़ाई

Shivakant Shukla
Published on: 26 Oct 2018 12:07 PM IST
इन स्कॉलरशिप के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी देश-विदेश के बड़े संस्थानों में कर सकते हैं पढ़ाई
X

लखनऊ: आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो देश के उच्च संस्थानों से या विदेश की बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की मन में चाह रखते हैं। उन छात्रों के लिए देश-विदेश के कई संस्थानों द्वारा स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इनके जरिये छात्र अपने पसंद के संस्थानों में पढ़ाई करने के सपनों को पूरा कर सकते हैं। आज newstrack.com ऐसे ही कई स्कालरशिप और फेलोशिप प्रोग्रामों के बारे में बता रहा है।

विज़डम एजुकेशनल फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2019

किसके लिए है ये योजना और क्या मिलेगा लाभ

कक्षा 3 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थी जो मैथमेटिक्स व साइंस विषय में रुचि रखते हों, वे इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए मैरिट के आधार पर 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की राशि का लाभ प्राप्त होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2018 तक है।

ऑफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/WEF1

यह भी पढ़ें— अब एक क्लिक पर मिलेगी स्कॉलरशिप की जानकारी, लांच हुआ मोबाइल एप

एनसीआरए-टीआईएफआर जवाहरलाल नेहरू (पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 2018)

किसके लिए है ये योजना

विशेष बौद्धिक क्षमता रखने वाले युवा वैज्ञानिक जो एस्ट्रोफिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी सहित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट व इंस्ट्रूमेंटेशन के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त करना चाहते हों और जिनको न्यूनतम एक वर्ष का पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव हो। वे इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या मिलेगा लाभ

अनुभव के आधार पर 55,000 से 75,000 रुपए तक की राशि का लाभ प्राप्त होगा, इसके साथ ही फेलोशिप से जुड़े अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर

ऑफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/NJN2

एनसीआरए-टीआईएफआर ओपन (पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 2018-19)

किसके लिए है ये योजना

एस्ट्रोनॉमी, फिजिक्स एवं अन्य संबंधित विषयों में पीएचडी कर चुके या परिणाम का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवार जो इन विषयों के साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप करने के इच्छुक हों। उम्मीदवार संबंधित विषय में पीएचडी डिग्रीधारक हो या थीसिस सबमिट कर पीएचडी अवॉर्ड पाने वाले हों।

यह भी पढ़ें— AIBE XIII Exam 2019: ये है परीक्षा संबंधी मुख्य जानकारी

क्या मिलेगा लाभ

यात्रा भत्ते व आवासीय भत्ते के अतिरिक्त पीएचडी डिग्रीधारक को 36 से 40,000 रुपए का मासिक वेतन व 32,000 रुपए आकस्मिक भत्ता प्रतिवर्षप्राप्त होगा। डॉक्टोरल थीसिस सबमिट कर रहे उम्मीदवार को 32,000 रुपए का मासिक वेतन प्राप्त होंगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर

ऑफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/NOP5

पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज़ 2018-19

किसके लिए है ये योजना

अल्पसंख्यक (मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी) समुदाय के ग्यारहवीं कक्षा से लेकर पीएचडी की शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी विद्यार्थी जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना कर रहे हों। जिन्होंने पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हों व पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक न हो वे आवेदन कर सकते हैं।

क्या मिलेगा लाभ

कोर्स के आधार पर हॉस्टलर व डे स्कॉलर विद्यार्थियों को 230 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की राशि फीस व भत्ता स्वरुप प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें— गूगल के ऑफिस पहुंचा #MeToo मूवमेंट, पिचई ने इतने कर्मचारियों को काम से निकाला

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर

अाॅफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/PMS46

मैरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेस सीएस(माइनॉरिटीज)2018-19

किसके लिए है ये योजना

अल्पसंख्यक (मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी) समुदाय के ऐसे मेधावी विद्यार्थी जो प्रोफेशनल और टेक्निकल शिक्षा प्राप्त कर रहे हों व इसे जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हों, वे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, द्वारा प्रदान की जा रही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या है शैक्षिक योग्यता

प्रवेश परीक्षा या या 12वीं कक्षा व ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हों, पिछली परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों व पारिवारिक वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो।

क्या मिलेगा लाभ

हॉस्टलर्स को 1000 व डे स्कॉलर्स को 500 रुपए प्रतिमाह का रखरखाव भत्ता 10 माह हेतु प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त फीस के लिए 20,000 रुपए प्रतिवर्षप्राप्त होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर

ऑफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/MCM14

यह भी पढ़ें— 2019 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

लाल बहादुर शास्त्री स्कॉलरशिप 2018

किसके लिए है ये योजना

छठी से लेकर 10वीं कक्षा तक के मेधावी विद्यार्थी जो भारत के किसी भी सरकारी या सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप द्वारा अपनी शिक्षा को पूरी करने में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप से 110 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

योग्यता: विद्यार्थी ने पिछली कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों व पारिवारिक वार्षिक आय 3.5 लाख रूपए से अधिक न हो।

क्या मिलेगा लाभ: 3 से 4 हजार रूपए तक की राशि प्रतिवर्ष प्राप्त होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 नवंबर

ऑफिशियल वेबसाइट: www.b4s.in/DBL/LBS6



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story