KMCL University Lucknow: नैक संबंधी तैयारियों के विषय पर आयोजित हुआ कार्यशाला

Lucknow News Today: प्रो.मनोहर ने कहा कि छोटे-छोटे परिवर्तन करके लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक में ए प्लस प्लस रैंकिंग हासिल की है, जिस उपलब्धि को भाषा विश्वविद्यालय दोहरा सकता है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 10 Sep 2022 2:47 PM GMT
Workshop organized on the topic of preparations related to NAAC in KMCL University Lucknow:
X

Workshop organized on the topic of preparations related to NAAC in KMCL University Lucknow (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Lucknow News: केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज आईक्यूएसी द्वारा नैक संबंधी तैयारियों के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निर्देशक प्रोफेसर राजीव मनोहर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रोफ़ेसर सयद हैदर अली, अध्यक्ष आईक्यूएसी के स्वागत भाषण से हुआ। प्रो.मनोहर ने बताया के नैक के अलग-अलग मानदंडों के अनुसार अलग-अलग तैयारियां किस प्रकार की जा सकती है।

उन्होंने सभी विभागों तथा उनसे जुड़े शिक्षकों को नैक के संबंध में मांगे जाने वाले दस्तावेजों को बनाते समय रखी जाने वाली सावधानियों और बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे परिवर्तन करके लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक में ए प्लस प्लस रैंकिंग हासिल की है, जिस उपलब्धि को भाषा विश्वविद्यालय दोहरा सकता है।

उन्होंने बताया कि नजर बदल कर नजरिया किस प्रकार बदला जा सकता है और विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों को नैक में सफलतापूर्वक दर्शाया जा सकता है।


नजर बदल के नजरिया बदलना है : प्रोफेसर राजीव मनोहर

कार्यशाला के दूसरे भाग में उन्होंने अलग अलग क्राइटीरिया को देख रहे प्रभारियों को क्राइटेरिया के मुख्य बिंदुओं से संबंधित दस्तावेज़ों की बारीकियों के बारे में बताया और उनकी समस्याओं का निवारण किया। उनके वक्तव्य के बाद नैक कमेटी के सदस्य डॉ दोआ नक़वी, डॉ तनु डंग, श्रीमती शान-ए-फ़ातिमा, डॉ.नीरज शुक्ल, डॉ.रूचिता सुजॉय चौधरी, डॉ.आमिना हुसैन एवं डॉ.जावेद अख़्तर ने सभी शिक्षकों को उनके क्राइटेरिया के अंतर्गत माँगी गई सूचनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन.बी.सिंह ने प्रो.राज़ीव मनोहर को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से निश्चित रूप से विश्वविद्यालय की नैक रैंकिंग में काफी प्रभाव पड़ेगा। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वह इस कार्यशाला से अधिकतम लाभ प्राप्त करें और नैक में विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त कराने में अपना पूर्ण सहयोग दे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो.सौबान सईद, समन्वयक नैक द्वारा दिया गया। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शोधार्थी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।.

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story