×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WU RANKING 2018: ये हैं दुनिया की टॉप 10 इंस्टिट्यूट्स, IISc को भी मिला खिताब

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 14 वर्ष के इतिहास में पहली बार यूनाइटेड किंगडम (यूके) के दो इंस्टिट्यूट्स टॉप पर है। इस बार दुनिया की सभी यूनिवर्सिटीज में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी को पहला और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बैंगलौर को भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है।

priyankajoshi
Published on: 13 Sept 2017 12:51 PM IST
WU RANKING 2018: ये हैं दुनिया की टॉप 10 इंस्टिट्यूट्स, IISc को भी मिला खिताब
X

नई दिल्ली : टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 14 वर्ष के इतिहास में पहली बार यूनाइटेड किंगडम (यूके) के दो इंस्टिट्यूट्स टॉप पर है। इस बार दुनिया की सभी यूनिवर्सिटीज में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी को पहला और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बैंगलौर को भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है।

इस साल कैंब्रिज की अनुसंधान आय और शोध की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। जबकि कैल्टेक और स्टैनफोर्ड को पीएचडी-टू-बैचलर के रेशियो में गिरावट आई है। अन्य तीन संस्थानों की तुलना में, कैल्टेक को शैक्षिक स्टाफ के प्रति सदस्य की अपनी शोध आय में बहुत अधिक वृद्धि हुई।

अमेरिकी विश्वविद्यालयों की संस्थागत आय भी क्रमश: 23% और 24% घट गई, जबकि कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड को प्रत्येक राजस्व (क्रमशः 11% और 24%) में वृद्धि मिली।

टाइम्स हायर एजुकेशन ने पिछले हफ्ते मंगलवार (5 सितंबर) को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 लिस्ट जारी की। हर साल रैंकों की लिस्ट जारी की जाती है। आइए देखते है टॉप 10 लिस्ट।

आगे की स्लाइड्स में जानें दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी...

1. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी

इंग्लैंड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटियों में एक ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में करीब 19,718 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। जिनमें से 35 प्रतिशत विदेशी छात्र हैं। यूनिवर्सिटी में छात्र-शिक्षक अनुपात 10:9 है और पुरुष-महिला का अनुपात 46:54 है।

2. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक)

इसकी स्थापना 1981 में हुई थी ,जिसका पहले नाम ट्रूप यूनिवर्सिटी था। फिर 1920 में नाम बदलकर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रख दिया गया। इसे दुनिया में इंजिनियरिंग और टेक्नॉलजी के लिए बेहतरीन यूनिवर्सिटी माना जाता है। मौजूदा समय में यहां 27 प्रतिशत विदेशी छात्र हैं। छात्र-शिक्षक अनुपात 6:7 और महिला-पुरुष 31:69 है।

3. स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी का दावा है कि इसके पूर्व छात्रों में से 30 जीवित अरबपति, 17 अंतरिक्षयात्री, 18 ट्युरिंग अवॉर्ड विजेता और दो फील्ड मेडलिस्ट्स हैं। मौजूदा समय में यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगभग 15,658 है जिनमें से 22 प्रतिशत स्टूडेंट्स दूसरे देशों के हैं।

4. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज

यूनिवर्सिटी में आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, बायोलॉजिकल साइंसेज, क्लिनिकल मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज एंड टेक्नॉलजी सहित 6 स्कूल हैं। इसमें 150 फैकल्टी और करीब 18,605 स्टूडेंट्स हैं जिनमें से 35 प्रतिशत विदेशी छात्र हैं।

5. मैसचूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी

यहां करीब 1000 फैकल्टी मेंबर्स हैं और करीब 11,000 अंडरग्रैजुएट्स और ग्रैजुएट्स छात्र हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र प्रति स्टाफ सदस्य की औसत संख्या 8.8 और महिला-पुरुष छात्र अनुपात 37:63 है।

6. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

दुनिया में सबसे बड़ी अकैडमिक यूनिवर्सिटी हार्वर्ड कैंपस में स्थित है। यूनिवर्सिटी में 12 स्कूल, एक रैडक्लिफ इंस्टिट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी, दो थिएटर्स और 5 संग्रहालय हैं। छात्र और स्टॉफ रेशियो 8.8 है और इसके 25 पर्सेंट स्टूडेंट्स बाहर के देशों के हैं।

7. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

नैशनल मेडल ऑफ साइंस के 17 विजेता, 40 नोबेल विजेता और नैशनल ह्यूमैनिटीज मेडल पाने वाले 5 लोग र्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ चुके हैं। यहां महिला और पुरुष छात्र का अनुपात 45:55 है। यहां 23 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं।

8. इंपीरियल कॉलेज लंदन

मौजूदा समय में यहां 15,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और 8,000 स्टॉफ है। यूनिवर्सिटी साइंस, इंजिनियरिंग, मेडिसिन और बिजनस में कोर्स कराती है। छात्र और स्टॉफ का अनुपात 11.3 है और 52 पर्सेंट इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हैं।

9. ईटीएच जुरिक

जुरिक में स्थित स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को कंप्यूटर साइंस के लिए दुनिया में बेस्ट यूनिवर्सिटी माना जाता है। इंस्टीट्यूट में 16 डिपार्टमेंट हैं जो अकैडमिक इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च को अंजाम देते हैं। यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या करीब 18,616 है और छात्र-स्टॉफ रेशियो 14.9 और पुरुष-महिला अनुपात 31:69 हैं।

10. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्क्ली

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1868 में हुई थी और यह सैन फ्रैंसिस्को में स्थित है। यहां करीब 27,000 अंडरग्रैजुएट और 10,000 पोस्टग्रैजुएट स्टूडेंट्स हैं। प्रत्येक स्टाफ मेंबर के हिसाब से करीब 12 छात्र हैं। यहां पुरुष छात्रों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है जिनका अनुपात 52:48 है। करीब 16 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story