×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैनेजमेंट में जाना है तो करें जेवियर टेस्ट के लिए अप्लाई

raghvendra
Published on: 24 Aug 2018 3:19 PM IST
मैनेजमेंट में जाना है तो करें जेवियर टेस्ट के लिए अप्लाई
X

नयी दिल्ली: एमबीए प्रवेश 2019 के लिए जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) द्वारा जेवियर एटिट्यूड टेस्ट (एक्सएटी) 2019 की परीक्षा तिथि घोषित हो गयी है। यह विश्वविद्यालय स्तर प्रवेश परीक्षा है, जिसे एक्सएएमआई की ओर से जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जाता है। देश के 150 से अधिक बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए एक्सएटी परीक्षा आयोजित की जाती है।

एमबीए कोर्स के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी भी विषय में संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने वाले ही एक्सएटी 2019 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इसकी प्रवेश परीक्षा 06 जनवरी 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.xatonline.in

जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट से संबंधित संस्थान

  • लोयोला इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • माउंट कारमेल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, वसुंथनगर, बंगलुरु
  • सेंट फ्रांसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसएफआईएमआर), मुंबई
  • सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजेनस एडमिनिस्ट्रेशन, बंगलुरु
  • सेंट अलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी, मैंगलोर
  • जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, भुवनेश्वर
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरु
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जबलपुर
  • जेवियर लेबर एंड रिलेशंस इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस, रांची

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन पंजीकरण: 20 अगस्त से 30 नवंबर 2018
  • भुगतान तिथि: दिसंबर 2018 के तीसरे सप्ताह तक
  • प्रवेश पत्र: 20 दिसंबर 2018
  • परीक्षा: 06 जनवरी 201 9 (रविवार, 10.00 बजे से)
  • आन्सर की रिलीज: जनवरी 2019 का तीसरा सप्ताह
  • परिणाम: जनवरी 2019 का अंतिम सप्ताह
  • एक्सएटी मेरिट लिस्ट: फरवरी 2019 का पहला सप्ताह

अनिवार्य योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए। 10 जून 2019 तक स्नातक परीक्षा पूरी करने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं। एनआरआई और विदेशी उम्मीदवार जीमैट स्कोर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्नातक अंतिम वर्ष में आने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के समय तक प्राप्त अंकों के कुल प्रतिशत दर्ज करने होंगे।

परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा 210 मिनट की अवधि की ऑनलाइन या कंप्यूटर-आधारित होगी। हालांकि, पिछले साल तक यह एक ऑफलाइन पेपर होता था। यह उद्देश्य और व्यक्तिपरक प्रश्नों का संयोजन है, हालांकि अधिकांश प्रश्न उद्देश्य बहु-विकल्प प्रकार हैं। एक्सएटी को दो कागजात, पेपर 1 और पेपर 2 में बांटा गया है।

पेपर 1

पेपर 1 की अवधि 170 मिनट है। इस पेपर में तीन खंड हैं - मौखिक और तार्किक क्षमता, निर्णय लेने, मात्रात्मक क्षमता और डेटा व्याख्या।

पेपर 2

पेपर 2 के अनुभाग सामान्य ज्ञान / जागरूकता और निबंध लेखन हैं। जीके सेक्शन में 25 प्रश्न हैं। अभ्यर्थियों को निबंध लेखन के लिए केवल एक विषय दिया जाता है। इस पेपर की अवधि 35 मिनट है।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story