×

Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा और मणिपुर ने मारी बाजी, इन सीटों पर 75% से अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 26 April 2024 8:04 PM IST (Updated on: 26 April 2024 8:05 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज समाप्त हो गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आज देश के 13 राज्यों में से केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीटों पर, एमपी की 7 सीटों पर, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल की 3-3 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था।

बूथों पर लगीं लाइनें

देश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में सुबह से सूर्य की तपिश दिखना शुरू हो गई और इस बीच चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन गर्मी के बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों का उत्साह को देखते ही बना। देश के कई पोलिंग बूथ पर सुबह से लोगों की कतारें लग गई रही। वोटर्स शांतप्रिय से लाइनों में लगते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थें। चुनाव आयोग भी शांतिप्रिय और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थें। देश की अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बालों के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थें।

Live Updates

  • जालोर से कांग्रेस उम्मीदार वैभव गहलोत ने डाला वोट
    26 April 2024 8:57 AM IST

    जालोर से कांग्रेस उम्मीदार वैभव गहलोत ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: राजस्थान के जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बता दें कि राजस्थान की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में वोटिंग जारी है।

  • 26 April 2024 8:57 AM IST

    जालोर से कांग्रेस उम्मीदार गहलोत ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: राजस्थान के जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बता दें कि राजस्थान की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में वोटिंग जारी है।

  • अच्छे हाथों में है संविधान, एयरपोर्ट जरूर बनेगा
    26 April 2024 8:54 AM IST

    अच्छे हाथों में है संविधान, एयरपोर्ट जरूर बनेगा

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: राजस्थान के कोटा से भाजपा उम्मीदवार एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है, संविधान अच्छे हाथों में है। वे सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। सामाजिक ढांचा और सामाजिक आरक्षण बरकरार रहेगा। एयरपोर्ट जरूर बनेगा राज्य सरकार ने नौ महीने तक बकाया नहीं दिया, लेकिन भजनलाल शर्मा के सीएम बनते ही राजस्थान सरकार ने 20 दिन के भीतर पैसा जमा करा दिया। डीपीआर बनने के बाद हवाईअड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा।

  • सभी सीटें जीतेंगे
    26 April 2024 8:49 AM IST

    सभी सीटें जीतेंगे

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनप रही है। बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटें में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

  • केरल के सीएम ने डाला वोट
    26 April 2024 8:15 AM IST

    केरल के सीएम ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: केरल के सीएम पिनाराई विजयन कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने वोट की आहूति दी। अपना वोट डाला। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग की जा रही है। इस दौरान राज्य की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है।

  • निर्मला सीतारमण ने डाला वोट
    26 April 2024 8:05 AM IST

    निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मामा के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचीं हैं और अपना वोट कास्ट किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

  • त्रिशूर में NDA प्रत्याशी सुरेश गोपी ने डाला वोट
    26 April 2024 8:03 AM IST

    त्रिशूर में NDA प्रत्याशी सुरेश गोपी ने डाला वोट

    Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। केरल में आज लोकसभा चुनाव के लिए सभी 20 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।


     


  • जम्मू में मतदान शुरू
    26 April 2024 8:01 AM IST

    जम्मू में मतदान शुरू

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: जूम्म-कश्मीर में तय समय पर मतदान शुरू हो गया है। जम्मू में पिंक बूथ नंबर 112 में वोटर्स सविता आनंद ने अपना यहां पहला वोट डाला।

  • 4 जून को देखूंगा महाभारत की स्क्रिप्ट
    26 April 2024 7:56 AM IST

    4 जून को देखूंगा महाभारत की स्क्रिप्ट

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा और मैं उनका बेटा हूं, मुझे उनका आशीर्वाद मिला। लोग मेरी राजनीतिक हत्या करते थे। मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी जब्त कर ली गई, कल भी मेरी हत्या की कोशिश की गई। सांसद, विधायक ने यहां आतंक फैलाने की कोशिश की गई। मेरे खिलाफ अपराधियों और माफियाओं को भी यहां बुलाया गया। यह सिर्फ जनता का आशीर्वाद है।

    उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है और पैसे से कुछ भी हो सकता है। किसी ने आकर महाभारत की स्क्रिप्ट लिख दी, वो मेरे कांग्रेस में विलय के बाद पटना में लिखी गई थी। अब पूर्णिया की पूरी जनता सब देखेगी मैं भी 4 जून को महाभारत की स्क्रिप्ट देखूंगा। यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।

  • वसुंधरा राजे ने झालावाड में डाला वोट, बोलीं- सब कुछ मतदाता-भगवान के हाथ
    26 April 2024 7:43 AM IST

    वसुंधरा राजे ने झालावाड में डाला वोट, बोलीं- सब कुछ मतदाता-भगवान के हाथ

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि "देश विकास चाहता है, यही कारण है कि बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीतेंगे। झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी इतिहास रचेंगे। हम कभी भी कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते, सब कुछ भगवान और मतदाताओं के हाथ में है। 



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story