×

72 Hoorain: '72 हूरें' फिल्म को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच, मेकर्स का नया ऐलान, जानें क्या है मामला

72 Hoorain: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म "72 हूरें" को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है, जब से फिल्म का टीजर सामने आया है, तभी से यह बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है|

Shivani Tiwari
Published on: 11 Jun 2023 2:21 PM IST
72 Hoorain: 72 हूरें फिल्म को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच, मेकर्स का नया ऐलान, जानें क्या है मामला
X
72 Hoorain Teaser (Photo- Social Media)
72 Hoorain: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म "72 हूरें" को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है, जब से फिल्म का टीजर सामने आया है, तभी से यह बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है, बहुत से लोग फिल्म का विरोध कर रहें हैं, सड़कों पर उतर आएं हैं, यहीं नहीं फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहें हैं, हालांकि इतनी कंट्रोवर्सी की बीच मेकर्स ने आज फिल्म को लेकर नया ऐलान किया है।

10 भाषाओं में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर

बता दें कि कंट्रोवर्सी फिल्म "72 हूरें" का टीजर अबतक सिर्फ हिंदी भाषा में ही रिलीज हुआ था और अब मेकर्स द्वारा आज ऐलान किया गया कि अब इसका टीजर 10 और भाषाओं में रिलीज हो गया है। जी हां!! फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सभी भाषाओं के टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद 72 हूरें का टीजर 10 और भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।" उन्होंने टैग में उन दस भाषाओं को मेंशन भी किया है जो हैं-आसामीस, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु।
देखें पोस्ट -

क्या है फिल्म की कहानी

"72 हूरें" की कहानी उन आतंकी गैंग लीडर पर बनाई गई है जो मुस्लिम लड़कों का ब्रेनवाश कर उन्हें आतंकी बनाते हैं। फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह ये लीडर पूरी तरह से मुस्लिम लड़कों का ब्रेनवाश करते हैं, उन्हें 72 हूरें का लालच देते हैं कि मरने के बाद उन्हें 72 हूरें का सुख मिलेगा, इसी तरह से तमाम और लालच देकर उन्हें आतंकी बनने पर मजबूर कर देते हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'72 हूरें' फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरन सिंह ने किया है, बता दें कि संजय पूरन सिंह दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। वहीं इस फिल्म को गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरूद्ध तँवर, अशोक पंडित द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story