×

अभी-अभी एक्टर की मौत: फूट-फूट कर रोये सलमान, शोक में डूबा बॉलीवुड

बॉलीवुड के खुशी-मिजाज मजाकिया कच्ची उम्र के एक्टर मोहित बघेल आज इस दुनिया से विदा ले ली है। मोहित अभी महज 27 साल के  ही थे और कैंसर से जूझ रहे थे।

Vidushi Mishra
Published on: 23 May 2020 3:35 PM IST
अभी-अभी एक्टर की मौत: फूट-फूट कर रोये सलमान, शोक में डूबा बॉलीवुड
X

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खुशी-मिजाज मजाकिया कच्ची उम्र के एक्टर मोहित बघेल आज इस दुनिया से विदा ले ली है। मोहित अभी महज 27 साल के ही थे और कैंसर से जूझ रहे थे। इन्होंने अपने परिवार अपने होमटाउन में मथुरा में आखिरी सांस ली। बीती रात मोहित की हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जहां मोहित इस दुनिया से रूखसत हो गए।

ये भी पढ़ें…भीषण आग-मचा हंगामा: फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, 80 मजदूर कर रहे थे काम

सलमान के ही साथ मूवी जय हो

27 साल के एक्टर मोहित बघेल को सलमान खान की मूवी रेडी में अमर चौधरी के बेहतरीन किरदार निभाया था। इसके साथ ही उन्होंने सलमान के ही साथ मूवी जय हो में भी काम किया।

साथ ही मिलन टाल्कीज, जबरिया जोड़ी और ड्रीम गर्ल उनकी कुछ और अन्य फिल्म थीं। जो बीते साल ही रिलीज हुई थी। वहीं कुछ समय पहले मोहित बघेल ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी की थी।

मैं बिल्कुल टूट गई हूं

एक्टर मोहित की दोस्त और एक्ट्रेस विविधा कीर्ति ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। एक्ट्रेस विविध ने कहा, 'मोहित लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और अब वो दुनिया छोड़ चुके हैं। वो जिंदगी को एन्जॉय करने वालों में से थे। सबकी जान था वो। वो इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से था। मैं बिल्कुल टूट गई हूं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो मेरा सच्चा दोस्त था। मैं उसे मिस कर रही हूं. मेरी उसके साथ ढेरों यादें जुड़ी हैं। उसे दोबारा कभी ना देख पाने का ख्याल भी मेरे दिल परेशान करने वाला है।

बेस्ट डांसिंग पार्टनर्स

आगे कहते हुए- मेरे पास उसके साथ खिंचाई हुई बहुत सारी फोटोज हैं और मैंने उन्हें फ्रेम करवा रखा है। वो हमेशा मेरा फेवरेट था, है और रहेगा। मै उसे रॉकस्टार बुलाती थी। हम बेस्ट डांसिंग पार्टनर्स थे।

आगे बताती है हमारे दोस्तों को हमारी डांसिंग जोड़ी पसंद थी। मैं उसे मिस करूंगी। मैं दुआ करती हूं कि वो जहां भी रहे आराम से रहे। शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि तुम क्या छोड़ गए हो।'

ये भी पढ़ें…कर्मचारियों को तगड़ा झटका: अब योगी सरकार ने इस पर लगा दी है रोक

'मोहित ये तूने ठीक नहीं किया...

इसके साथ ही एक्टर आयुष्मान खुराना की मूवी ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर ने भी मोहित के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'मोहित ये तूने ठीक नहीं किया...बहुत ज्यादा गलत बात है...इतनी जल्दी क्या थी जाने की...?

आगे लिखते हुए- मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे... मैं जानता हूँ कि तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है...इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा...भगवान तेरी आत्मा को शान्ति दे...ॐ साई राम।



चाइल्ड कॉमेडी आर्टिस्ट

आपको बता दें कि मोहित अपनी एक्टिंग के बहुत फेमस थे। इन्होंने 12 साल पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम बतौर चाइल्ड कॉमेडी आर्टिस्ट शुरू किया था।

मोहित ने सबसे पहले कलर्स के टीवी शो छोटे मियां में देखा गया था। उन्होंने सोनी टीवी के पेशवा बाजीराव में भी बहुत शानदार काम किया है। लेकिन आज मोहित इस दुनिया में नहीं रहें। इतनी कम उम्र में मोहित कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हो गए और इस बीमारी ने उन्हें खा लिया।

ये भी पढ़ें…भीषण आग-मचा हंगामा: फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, 80 मजदूर कर रहे थे काम

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story