×

Samantha-Naga Chaitanya: एक बार फिर चर्चे में आया नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का रिश्ता, जानिए क्या है वजह

Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya: साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "कस्टडी" को लेकर चर्चा मे बने हुए हैं। हालांकि वह अपनी फिल्म से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 May 2023 7:39 PM IST (Updated on: 3 May 2023 7:40 PM IST)
Samantha-Naga Chaitanya: एक बार फिर चर्चे में आया नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का रिश्ता, जानिए क्या है वजह
X
Samantha-Naga Chaitanya (Photo- Social Media)
Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya: साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "कस्टडी" को लेकर चर्चा मे बने हुए हैं। हालांकि वह अपनी फिल्म से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। दरअसल उन्होंने "कस्टडी" के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बनें हुए हैं।

एक्स को दोस्त बनाने पर नागा ने कही ये बात

साउथ एक्टर नागा चैतन्य पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते नजर आए। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एक्स के साथ दोस्त रहा जा सकता है, इस पर उन्होंने कहा, "हम अच्छे दोस्त हो सकते हैं, ये वो रिश्ता है जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान करता है। मैंने दोस्ती के लिए नहीं कहा।"
जीवन में किस चीज का पछतावा है, इस बारे में बताते हुए नागा चैतन्य कहते हैं, "मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं उन चीजों एक सबक के रूप में देखता हूं जिनसे मैंने कुछ न कुछ सीखा है। ऐसी 2-3 फिल्में हैं जिन्हें करने का मुझे अफसोस है लेकिन मैं उन्हें उस तरह के काम के रूप में देखता हूं, जिसे मुझे नहीं दोहराना चाहिए।"

साल 2021 में सामंथा रुथ प्रभु से लिया था तलाक

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का नाम साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में गिना जाता था। दोनों ने साल 2017 में अपने रिश्ते की नई शुरुआत की थी, हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और साल 2021 में दोनों ने अपने रिश्ते का अंत कर दिया।

शोभिता धूलिपाला के साथ जुड़ा नागा चैतन्य का नाम

सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद अभिनेता नागा चैतन्य का नाम जानी मानी अदाकारा शोभिता धूलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा है, क्योंकि पिछले दिनों ही दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिससे लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि नागा और शोभिता एक दूसरे को डेट कर रहें हैं, हालांकि अभी तक कपल की ओर से डेटिंग को लेकर कुछ बयान सामने नहीं आया है।

नागा चैतन्य फिल्म "कस्टडी"

अभिनेता नागा चैतन्य अपनी फिल्म "कस्टडी" को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने जा रही है। वहीं इससे पहले वह बॉलीवुड फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story