×

सुशांत के पैसे: बैंक खातों पर हुआ बड़ा खुलासा, थी ये तैयारी...

 सुशांत मौत के मामले में जांच चल रही है। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की चल रही जांच में एक और खुलासा हुआ है। सुशांत का खाता कोटक महिंद्रा बैंक (बांद्रा) में है। सुशांत ने इस बैंक के मैनेजर हर्ष पटेल को अपने वाट्सएप नंबर से 20 मई 2020 को मैसेज किया था

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 Sept 2020 9:31 AM IST
सुशांत के पैसे: बैंक खातों पर हुआ बड़ा खुलासा, थी ये तैयारी...
X
सुशांत सिह राजपूत मौत के मामले में जांच चल रही है। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की चल रही जांच में एक और खुलासा हुआ है।

पटना : सुशांत मौत के मामले में जांच चल रही है। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी की चल रही जांच में एक और खुलासा हुआ है। सुशांत का खाता कोटक महिंद्रा बैंक (बांद्रा) में है। सुशांत ने इस बैंक के मैनेजर हर्ष पटेल को अपने वाट्सएप नंबर से 20 मई 2020 को मैसेज किया था कि मेरे खाते से लिंक मोबाइल नंबर बदल दें और मैंने जिस नंबर से वाट्सएप किया है, उसी नंबर को खाते से लिंक कर दें।

यह पढ़ें...मांगी इच्छामृत्यु: DM ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन, खत्म हो रही न्याय की आस

इस बार वाट्सएप चैट से सुशांत द्वारा मोबाइल नंबर बदलने को लेकर नई बात सामने आई है। इस पर बैंक मैनेजर हर्ष पटेल ने सुशांत को जवाब दिया था कि इसके लिए एक फार्म भरना होगा। फॉर्म भेजने के लिए मैनेजर ने ई-मेल आईडी मांगी थी। इस पर सुशांत ने अपने करीबी सैमुअल मिरांडा का ईमेल एड्रेस दिया था। यही नहीं पटना पुलिस की टीम जब जांच करने के लिए मुंबई गई थी, तो उन्होंने भी पटेल से मुलाकात की थी ।

बैंक ने ये बात पटना पुलिस को भी बताया था कि सुशांत ने खाते में नंबर बदलने के लिए वाट्सएप किया था। खबरों के अनुसार, पटना पुलिस की टीम ने पटेल का यह बयान रिकॉर्ड किया है। इस बयान को पटना पुलिस ने सीबीआीई के हवाले कर दिया है।

यह पढ़ें...डगमगाने लगी धरती: आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, झटकों से सहमे लोग

अब सवाल है कि सुशांत ने जिस तरह नंबर बदलने के लिए पटेल को वाट्सएप किया, इससे पता चलता है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि उनके खाते से कौन, कितने और कब ट्रांजेक्शन कर रहा है। इसलिए उन्होंने मैनेजर को नंबर बदलने के लिए कहा होगा।

रिया का नंबर सुशांत के खाते में लिंक था और वही उनके खाते को ऑपरेट कर रही थीं? हालांकि, रिया यह बात कह चुकी हैं कि सुशांत के खाते से मेरे खाते में एक भी रुपए का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। सवाल यह भी है कि आखिर रिया क्यों बार-बार यह कह रही हैं कि सुशांत के खाते से मेरा कोई लेना-देना नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर किसका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक था, जिसे बदलवाने के लिए सुशांत ने पटेल को वाट्सएप किया था?

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story