×

VIDEO:जाह्नवी ने बताया लक के लिए करती है ऐसी हरकत, ये स्टार्स भी नहीं है पीछे

सोनम की फिल्म 'द जोया फैक्टर रिलीज हो गई । जब से फिल्म चर्चा में आई बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स अपना लक बता रहे हैं। इसमें सोनम कजिन जाह्नवी कपूर कैसे पीछे रहेगी।

suman
Published on: 26 May 2023 3:22 PM IST
VIDEO:जाह्नवी ने बताया लक के लिए करती है ऐसी हरकत, ये स्टार्स भी नहीं  है पीछे
X

जयपुर: सोनम की फिल्म 'द जोया फैक्टर रिलीज हो गई । जब से फिल्म चर्चा में आई बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स अपना लक बता रहे हैं। इसमें सोनम कजिन जाह्नवी कपूर कैसे पीछे रहेगी। जाह्न्वी ने अपना वीडियो शेयर कर बताया कि जब वो किसी फिल्म के सेट पर जाती हैं तो वह हमेशा अपना दाहिना पैर उठाती हैं। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो वो दोबारा जाती हैं और फिर दाहिने पैर से एंट्री लेती हैं।

आलिया-रणबीर ने किया साथ में फिल्म करने से इनकार, दोनों ने बताई इतनी बड़ी वजह

जाह्नवी अगली फिल्म 'रूह-अफजा' की शूटिंग खत्म कर ली है। इस हॉरर-कॉमिडी फिल्म में वो डबल रोल प्ले कर रही है। इसक् अलावा जाह्नवी गुंजन सक्सेना की बायोपिक भी कर रही है। जाह्नवी के अलाव जैकलिन फर्नांडिज, राजकुमार राव, कैटरीना कैफ, आदित्य राय कपूर आलिया, रणबीर कपूर, व वरुण धवन ने अपना लकी चार्म की बाते शेयर की है।

एक Ad के 11 करोड़ लेता है ये बॉलीवुड सुपरस्टार, जानिए कौन चार्ज करता है कितना



suman

suman

Next Story