×

मां बनीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अपने पहले बच्चे को दिया जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। पिछले काफी दिनों से फैन्स उनके बच्चे के अराइवल का वेट कर रहे हैं। कल्कि के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है।

Shreya
Published on: 9 Feb 2020 11:15 AM IST
मां बनीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अपने पहले बच्चे को दिया जन्म
X
मां बनीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अपने पहले बच्चे को दिया जन्म

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। पिछले काफी दिनों से फैन्स उनके बच्चे के अराइवल का वेट कर रहे हैं। कल्कि के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। कल्कि ने शुक्रवार शाम को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और उनके बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग एक बहुत ही प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं।

यह भी पढ़ें: इन चॉकलेट्स से मनाए अपना चॉकलेट डे और भी खास, ऐसे करे अपने पार्टनर्स को खुश

प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर की फोटोज

हाल ही में कल्कि ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर कर सभी को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कल्कि ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी सारी फोटोज शेयर कीं। जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई देखी जा सकती हैं। जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया और कल्कि की सराहना की। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको शुरुआत के 2 महीने तक तो पता ही नहीं चला था कि वो प्रेग्नेंट हैं।

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं कल्कि

बता दें कि कल्कि शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी से पहले ही फैमिली प्लानिंग को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg प्रोफेशनल पियानिस्ट हैं और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने कल्कि का काफी ध्यान रखा।

यह भी पढ़ें: खूंखार किम जोंग की इकलौती बहन: शादी के लिए रखी अजीबो-गरीब शर्त

अनुराग कश्यप से हो चुका है तलाक

कल्कि इससे पहले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों ने साल 2015 में आपसी सहमति के साथ तलाक ले लिया था।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि आखिरी बार अपनी रिलीज हुई एक वेब सीरीज में दिखाई दी थीं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'निकरकोंडा परवाई' से तमिल में डेब्यु किया है।

यह भी पढ़ें: बदलाव:UPPSC अनारक्षित सीटों पर आरक्षण का लाभ लिया, तो अब नहीं होगा चयन



Shreya

Shreya

Next Story