×

इन चॉकलेट्स से मनाए अपना चॉकलेट डे और भी खास, ऐसे करे अपने पार्टनर्स को खुश

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक लोग रोजाना अलग-अलग डे सेलिब्रेट करते हैं और इसी को वैलेंटाइन वीक कहते हैं।

Roshni Khan
Published on: 9 Feb 2020 10:49 AM IST
इन चॉकलेट्स से मनाए अपना चॉकलेट डे और भी खास, ऐसे करे अपने पार्टनर्स को खुश
X

लखनऊ: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक लोग रोजाना अलग-अलग डे सेलिब्रेट करते हैं और इसी को वैलेंटाइन वीक कहते हैं। प्यार के पंछी अपने-अपने पार्टनर का वैलेंटाइन वीक स्पेशल बनाने के लिए हर कोशिश करते रहते हैं। कोई उन्हें उनके पसंदीदा फूल भेज रहा है, तो कोई उन्हें सबसे जुदा अंदाज में प्रपोज कर रहा है।

ये भी पढ़ें:सनकी जवान ने बरसाई गोलियां: 21 की मौत-कई घायल, पुलिस ने मार गिराया

9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और इस दिन को कपल्स 'चॉकलेट डे' के रूप में मनाते हैं। वैसे तो लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होता है शायद ही कोई ऐसा होता है जिसे चॉकलेट न पसंद हो। आप अपने पार्टनर्स को अलग-अलग तरीके की चॉकलेट दे सकते हैं. चॉकलेट के मीठेपन की तरह आपके रिलेशनशिप में भी मिठास बढ़ेगी।

अगर आप अपने पार्टनर को सबसे स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो शॉप से खरीदी हुई चॉकलेट के बजाए उसे होममेड चॉकलेट गिफ्ट करें। इससे उसे ज्यादा ख़ुशी मिलेगी।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर का चॉकलेट डे स्पेशल हो, तो उसे चॉकलेट देने के बजाय चॉकलेट से बनी मिठाइयां गिफ्ट करें।

चॉकलेट के अलावा आप अपनी पार्टनर को चॉको फज, चॉको मूज या फिर कोई चॉकलेट ड्रिंक भी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:U-19 World Cup Final: पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश

आपकी पार्टनर का चॉकलेट डे और भी ज्यादा स्पेशल तब बन जाएगा, जब चॉकलेट पर उसका नाम लिखवाकर उसे देंगे।

चॉकलेट डे को ख़ास बनाने के लिए आप लड़की को चॉकलेट पेस्ट्री, चॉकलेट केक या फिर चॉकलेट फ्लावर भी दे सकते हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story