×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कंगना ने फिर दागी मिसाइलः बॉलीवुड को बताया नेपोटिज्म और जिहाद का गटर

एक बार फिर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है,और बॉलीवुड पर जमकर बरसीं। बता दें, कि इस बार कंगना ने बॉलीवुड को नेपोटिज्म और जिहाद का गटर बताया है, साथ ही कहा कि अब 'मुझ पर भी केस कर दो'।

Monika
Published on: 13 Oct 2020 12:03 PM IST
कंगना ने फिर दागी मिसाइलः बॉलीवुड को बताया नेपोटिज्म और जिहाद का गटर
X
कंगना का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को नेपोटिज्म और जिहाद का गटर बताया

सुशांत सिंह राजपूर केस में सीबीआई अपनी जांच कर रही हैं। उधर जब से एक्टर का निधन हुआ है तब से बॉलीवुड दो हिस्सों में बट गया है।बॉलीवुड में नेपोटिज्म ने भी काफी हलचल मचा रखी हैं। वही अब 34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान के बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है। उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

फिर भड़की कंगना रनौत

इस मामले के बाद एक बार फिर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है,और बॉलीवुड पर जमकर बरसीं। बता दें, कि इस बार कंगना ने बॉलीवुड को नेपोटिज्म और जिहाद का गटर बताया है साथ ही कहा कि अब 'मुझ पर भी केस कर दो'।

बॉलीवुड पर जम कर उतारा गुस्सा

पंगा गर्ल ने एक के बाद एक कई ट्वीट लगातार किए हैं जिसमे उन्होंने बॉलीवुड के खिलाफ अपना सारा गुस्सा निकला है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इसे साफ करने के बजाए, बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी।'



50 साल की उम्र में स्कूल किड्स बन रहे..

वही अगले ट्वीट में लिखा- 'बड़े सितारे न केवल महिलाओं पर आपत्ति जताते हैं बल्कि युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं। वह 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वो किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।'



गंदे सीक्रेट्स का अलिखित कानून

जिसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया और लिखा- उनका फिल्म उद्योग में एक अलिखित कानून है, तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है, जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं, आखिर ये कब बदलेगा?'



ये भी पढ़ें…FATF की बैठक से पहले पाक की खुली पोल, अब ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा बढ़ा

शोषण और बुलीइंग का शिकार कंगना

इन सभी ट्वीट के बाद आखिर में कंगा ने हिंदी में एक ट्वीट किया और लिखा-“ मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं। आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है। इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास।'



ये भी पढ़ें…महाराष्ट्र से यूपी पहुंचा नशा कारोबार: NCB को भनक तक नहीं, लखनऊ में भंडाफोड़

सुशांत के फैन्स

इन सभी ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कंगना के सारे पोस्ट वायरल हो रहे हैं। बता दें, कि सुशांत सिंह राजपुर के फैन्स AIIMS रिपोर्ट आने के बाद भी एक्टर के लिए इन्साफ मांग रहे हैं। उनका यह मानना है कि यह फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट गलत हैं।

ये भी पढ़ें…एक्शन में CM योगी: महिला सुरक्षा पर अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story