TRENDING TAGS :
Chandramukhi 2: ओह भाई! पोस्टर तो कुछ भी नहीं, कंगना की चंद्रमुखी इस कहानी पर है
Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म "चंद्रमुखी 2" की चर्चा तेज हो गई है। जब से फिल्म से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म "चंद्रमुखी 2" की चर्चा तेज हो गई है। जब से फिल्म से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। अबतक फिल्म से कंगना रनौत और राघव लॉरेंस का फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुका है। इतने दमदार कैरेक्टर पोस्टर सामने आने के बाद दर्शक बेहद उतावले हो गए हैं और यह जानना चाह रहें हैं कि आखिरकार फिल्म की कहानी क्या होगी, तो आइए आपको सबकुछ डिटेल में बताते हैं।
हॉरर कॉमेडी फिल्म है "चंद्रमुखी 2" अपकमिंग फिल्म "चंद्रमुखी 2" एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ ही डराएगी भी। कंगना रनौत इस फिल्म में एक नर्तकी का किरदार निभाएंगी, जो राजा के दरबार में अपने नृत्य से राजा समेत उनकी प्रजा का भी मनोरंजन करती है। कंगना रनौत का किरदार बेहद दिलचस्प होने वाला है, उन्होंने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की है। वहीं जब से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, दर्शकों की उत्सुकता चरम सीमा पर है। "चंद्रमुखी 2" की कहानी की बात करें तो, खबरों के मुताबिक फिल्म की कहानी वेतायन और चंद्रमुखी के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। साल 2005 में रिलीज हुई थी फिल्म "चंद्रमुखी" जानकारी के लिए हम अपने रीडर्स को बता दें कि फिल्म "चंद्रमुखी" साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, और जबरदस्त कमाई की थी। पहले पार्ट में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेत्री ज्योतिका नजर आए थे। वहीं अब लगभग 18 साल बाद "चंद्रमुखी" का दूसरा पार्ट आ रहा है। इसकी कहानी को आगे बढ़ाने में 18 साल का समय लग गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना रनौत और राघव लॉरेंस दर्शकों को लुभा पाते हैं या नहीं। View this post on Instagram
जानकारी के लिए हम अपने रीडर्स को बता दें कि फिल्म "चंद्रमुखी" साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, और जबरदस्त कमाई की थी। पहले पार्ट में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेत्री ज्योतिका नजर आए थे। वहीं अब लगभग 18 साल बाद "चंद्रमुखी" का दूसरा पार्ट आ रहा है। इसकी कहानी को आगे बढ़ाने में 18 साल का समय लग गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना रनौत और राघव लॉरेंस दर्शकों को लुभा पाते हैं या नहीं।
View this post on Instagram
Also Read
इस दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज इस साल की मच अवेटेड फिल्म "चंद्रमुखी 2" का डायरेक्शन पी.वासु ने किया है। फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है, वहीं ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन एमएम कीरावनी ने फिल्म के लिए अपना म्यूजिक दिया है। कंगना और राघव के अलावा फिल्म में राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, सुभिक्षा कृष्णन, कार्तिक श्रीनिवासन, महिमा नांबियार जैसे कलाकर दिखाई देंगे। ये फिल्म गणेश चतुर्थी के अवसर पर यानी कि 19 सितंबर को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
Next Story