×

Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी 2' का नया पोस्टर आउट, दिल जीत लेगा कंगना रनौत का मनमोहक अंदाज

Chandramukhi 2: कंगना रनौत की फिल्म "चंद्रमुखी 2" से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जो बेहद ही मनमोहक है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Aug 2023 1:50 PM IST
Chandramukhi 2: चंद्रमुखी 2 का नया पोस्टर आउट, दिल जीत लेगा कंगना रनौत का मनमोहक अंदाज
X
Chandramukhi 2 (Photo- Social Media)
Chandramukhi 2 New Poster: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं, हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि वह रोजाना ही हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं। लेकिन इस बार वह अपने बेबाक बयानों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते ट्रेंड कर रहीं हैं। जी हां!! कंगना रनौत की फिल्म "चंद्रमुखी 2" से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जो बेहद ही मनमोहक है।

कंगना रनौत ने खुद शेयर किया फिल्म से अपना फर्स्ट लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म "चंद्रमुखी 2" का फर्स्ट लुक रिवील किया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा, "खूबसूरती और पोज..जो हमारा ध्यान खींच ले रहा है। चंद्रमुखी 2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का शानदार लुक पेश है। फिल्म इस गणेश चतुर्थी पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़।"

बेहद मनमोहक है कंगना रनौत का लुक

चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक सामने आते ही गदर मचा दिया है। फैंस द्वारा कंगना रनौत के लुक को जमकर शेयर किया जा रहा है और फैंस तरीफों के पुल बांधने में जुट चुके हैं। पोस्टर में कंगना के लुक के साथ ही उनका एक्सप्रेशन भी बेहद किलर लग रहा है। कंगना रनौत के लुक की बात करें तो ग्रीन कलर के लहंगा चोली के साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है। उनके बाल कर्ली ही हैं। इस पूरे लुक में कंगना रनौत बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किए हैं कई लुक

कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर करने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में भी कई लुक शेयर किए हैं, जिसमें से एक तस्वीर में वह कत्थक के पोज में नजर आ रहीं हैं। वहीं दूसरी फोटो में भी उनका शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

कंगना रनौत के अलावा ये कलाकार आयेंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म में राघव लॉरेंस लीड रोल में हैं। "चंद्रमुखी 2" का डायरेक्शन पी.वासु ने किया है। बताते चलें कि "चंद्रमुखी" का पहला पार्ट साल 2005 में रिलीज हुआ था, जिसमें रजनीकांत मुख्य किरदार में थे, फिल्म को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, अब देखना होगा कि "चंद्रमुखी 2" को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story