×

इस टीवी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, आमिर खान के साथ कर चुकी है काम

आज-कल खुदकुशी के मामले सामने आ रहे है, ये आम लोगों के बीच तो सामान्य है लेकिन बॉलीवुड में भी खुदकुशी की घटना सामने आ रही है।

Roshni Khan
Published on: 25 Jan 2020 4:27 AM
इस टीवी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, आमिर खान के साथ कर चुकी है काम
X

मुंबई: आज-कल खुदकुशी के मामले सामने आ रहे है, ये आम लोगों के बीच तो सामान्य है लेकिन बॉलीवुड में भी खुदकुशी की घटना सामने आ रही है। एक्टर कुशाल पंजाबी ने भी पिछले साल खुदकुशी कर ली थी। अब स्टारप्लस के शो दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली। एक्ट्रेस सेजल को सिम्मी खोसला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। सेजल की सुसाइड करने की वजह अभी तक पता नहीं चली। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि उनकी निजी जिंदगी में परेशानियां चल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें:26 जनवरी को लेकर हाई एलर्ट: आतंकी साजिश का ऐसा है प्लान, कमांडो तैनात

सेजल शर्मा उदयपुर की रहने वाली थीं और सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' उनका पहला टीवी शो था। इससे पहले उन्हें बहुत से ऐड और एक वेब सीरीज में देखा जा चुका है। उन्होंने आमिर खान के साथ Vivo फोन के एक विज्ञापन में काम किया था. उनकी वेब सीरीज का नाम आजाद परिंदे था।

को-एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सेजल के को-एक्टर अरु वी वर्मा ने बताया, 'हां ये सच है। मुझे इस खबर को सुनकर झटका लगा है। ये मेरे लिए मानना बहुत मुश्किल है कि सेजल इस दुनिया में नहीं है क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था और रविवार को मेरी उससे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी।'

अरु ने आगे बताया, 'मैं इस खबर को मान ही नहीं पा रहा हूं। मैं उससे 10 दिन पहले मिला था और वो बिल्कुल ठीक थी। हम पिछले 3-4 महीनों से नहीं मिले थे क्योंकि मैं अपने होमटाउन गया हुआ था। इसलिए हम 10 दिन पहले मिले और वो बिल्कुल ठीक दिख रही थी। उनके परिवार को आज सुबह उनकी मौत के बारे में पता चला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने कल रात खुदकुशी की थी। उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को उदयपुर लेकर जा रहे हैं वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें:शिवसेना का बड़ा बयान: पाकिस्तानी-बांग्लादेशी मुसलमानों को लेकर कही ये बात

सीरियल में अरु वी वर्मा ने सेजल शर्मा के भाई का रोल प्ले किया था। अरु इस खबर के मिलने के बाद परेशान हैं. उन्होंने कहा, 'वो मेरी बहन जैसी थी। उसने मुझे असल जिंदगी में राखी भी बांधी थी। हमारा बॉन्ड गहरा था और अब मैं बुरी तरह टूट गया हूं. हम हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहते थे। मैं अभी इस बारे में बात नहीं कर सकता।'

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!