×

Aditya Narayan Birthday: बचपन में गाए 100 से अधिक गानें, फिर आज कहां गुम है आदित्या का करियर

Aditya Narayan Birthday: आज बॉलीवुड एक्टर व सिंगर आदित्य नारायण अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आइए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 6 Aug 2023 7:59 AM IST
Aditya Narayan Birthday: बचपन में गाए 100 से अधिक गानें, फिर आज कहां गुम है आदित्या का करियर
X
Aditya Narayan (Image Credit: Instagram)

Aditya Narayan Birthday: आदित्य नारायण को आज कौन नहीं जानता है। उन्होंने तो बचपन में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। जी हां...बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आदित्य ने 100 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी थी और कई अवॉर्डस भी अपने नाम किए थे और आज भी आदित्य अपने चार्म और टैलेंट से लोगों का दिल जीत रहे हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आपको बताते हैं।

1992 में गाया था पहला गाना

आदित्य नारायण ने बचपन से ही गाना गाना शुरू कर दिया था। आदित्य ने अपना पहला गाना 1992 में फिल्म 'मोहिनी' के लिए गाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म रंगीला, 'अकेले हम अकेले तुम' जैसे कई सुपरहिट गानों को बड़े-बड़े स्टार्स के साथ गाया था और केवल सिंगिग ही नहीं बल्कि उन्होंने बचपन में एक्टिंग भी शुरू कर दी थी। आदित्य नारायण ने शाहरुख खान और महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में भी काम किया था।

100 से अधिक गानों को दी अपनी आवाज

रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 100 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी थी। आपने वो गाना सुना होगा 'छोटा बच्चा जान के हमको' यह गाना आदित्य ने गाया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। उस समय पर यह गाना काफी ट्रेंड पर था और आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि आदित्य साल 2007 में 'सा रे गा मा पा' में बतौर एंकर भी नजर आ चुके हैं और इसके अलावा भी आदित्य ने कई शोज को होस्ट किया है और एंकर के तौर पर वह हमेशा हिट रहे हैं।

कहां गुम है आदित्य का करियर

बचपन में जहां आदित्य ने अपनी एक्टिंग और सिगिंग से लाखों लोगों का दिल जीता, तो आज आदित्य का करियर कुछ खास सफल नहीं है। साल 2010 में वह फिल्म 'शापित' में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म फ्लॉर रही थी। हालांकि, इस फिल्म का गाना काफी ज्यादा हिट रहा था। वहीं, आदित्य को अब गाने का भी इतना कुछ खास मौका नहीं मिलता है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story