TRENDING TAGS :
दूल्हे के जोड़े में सजे जूनियर उदित नारायण, गर्लफ्रेंड श्वेता आज बनेंगी इनकी दुल्हनिया
आदित्य के शादी को लेकर पिता उदित नारायण काफी खुश दिख रहे थे। अपने इकलौते बेटे की शादी में उदित नारायण ने जमकर ठुमके लगाए। बता दें कि बेटे की शादी में उदित नारायण ने लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी पहना हुआ हैं। उनके चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 90वें सदी के सुपरस्टार सिंगर उदित नारायण के इकलौते शहजादें आदित्य नारायण की बारात श्वेता अग्रवाल को दुल्हन बनाकर घर लाने के लिए निकल चुकी है। इस दौरान आदित्य नारायण के बारात की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दूल्हे के जोड़े में सजे आदित्य नारायण और पापा उदित समेत पूरा परिवार ढोल-नगाड़े के बिट पर जमकर डांस कर रहे है।
दूल्हे के जोड़े सजे छोटे उदित नारायण
बता दें कि दूल्हे के जोड़े सजे छोटे उदित नारायण का लुक काफी शानदार लग रहा है। आदित्य नारायण ने क्रीम कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहनकर अपने दुल्हनियां को लेने के लिए निकल पड़े हैं। आदित्य ने शेरवानी के साथ आंखों पर येलो गॉगल्स भी चढ़ा रखा है। किसी-किसी फोटोज में आदित्य मास्क पहने भी नजर आए है। ढोल-नगाड़ों बजते ही आदित्य अपना मास्क उतारकर हाथ में रख लेते है और डांस करना शुरू कर देते है। आदित्य के साथ-साथ कई लोग बारात में भी मास्क पहने दिखे।
यह भी पढ़ें: कुली नंबर 1: शूटिंग के दौरान सारा को डेविड धवन ने लगाई थी डांट, ये थी बड़ी वजह
आदित्य के शादी पर पिता उदित दिखें काफी खुश
आदित्य के शादी को लेकर पिता उदित नारायण काफी खुश दिख रहे थे। अपने इकलौते बेटे की शादी में उदित नारायण ने जमकर ठुमके लगाए। बता दें कि बेटे की शादी में उदित नारायण ने लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी पहना हुआ हैं। उनके चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
मां दीपा नारायण ने बारात में लगाएं जमकर ठुमके
वहीं आदित्य नारायण के मां दीपा नारायण भी बारात में जमकर ठुमके लगाती नजर आई। आदित्य नारायण की मां ने पिंक कलर की साड़ी और लाइट जूलरी गजब शानदार लग रही थीं। बहुत सारे फोटोज में आदित्य अपने मम्मी और पापा के साथ डांस करते दिखे गये हैं।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: 30 भाषाओं में गीत गा चुके हैं उदित नारायण, ऐसा है अब तक का सफर
गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल आज बनेंगी आदित्य की दुल्हनिया
जैसे कि आदित्य नारायण और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल की शादी आज यानी 1 दिसंबर को होने जा रही है। शादी से पहले बारात की काफी तस्वीरें सामने आई है। आदित्य के बारात की फोटोज और वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं फैंस आदित्य की दुल्हन की फोटोज का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।