×

सुशांत चरित्रहीन: शिवसेना ने दिया ऐसा विवादित बयान, सुसाइड की बताई ऐसी वजह

शिव सेना ने मुख्यपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक आर्टिकल छापा है। शिव सेना ने AIIMS की रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्टर सुशांत को कैरेक्टर लेस तक कह डाला।

Monika
Published on: 5 Oct 2020 1:50 PM IST
सुशांत चरित्रहीन: शिवसेना ने दिया ऐसा विवादित बयान, सुसाइड की बताई ऐसी वजह
X
सुशांत चरित्रहीन: शिवसेना ने दिया ऐसा विवादित बयान, सुसाइड की बताई ऐसी वजह

सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद यह साफ़ हो गया है कि एक्टर ने सुसाइड की थी। इस केस को लगभग तीन महीने बीत चुके है। लेकिन अब तक सीबीआई किसी भी नतीजे पर नहीं पहुच पाई है। इसी बीच शिव सेना ने मुख्यपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक आर्टिकल छापा है। शिव सेना ने AIIMS की रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्टर सुशांत को कैरेक्टर लेस तक कह डाला।

शिवसेना का बड़ा बयान

शिव सेना ने ‘सामना’ में सुशांत सिंह राजपूत के चरित्र पर निशाना साधते हुए बेहद बड़ी बातें लिखी हैं। उन्होंने एक्टर को ड्रग्स लेने वाला और चरित्रहीन शख्स बताया। AIIMS की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आर्टिकल में लिखा गया है, 'सीबीआई जांच में पता चला कि सुशांत एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार था। सुशांत सिंह विफलता और निराशा से ग्रस्त था। जीवन में असफलता से वो खुद को संभाल नहीं पाया। इसी कशमकश में उसने मादक पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया। फिर एक दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। '

DGP गुप्तेश्वर पर साधा निशाना

शिव सेना ने सामना में आगे लिखा ‘सीबीआई जांच में सामने आया है कि सुशांत सिंह एक चरित्रहीन और चंचल कलाकार थे। बिहार की पुलिस को हस्तक्षेप करने दिया होता, तो शायद सुशांत और उसके परिवार की रोज बेइज्जती होती। बिहार चुनाव में प्रचार के लिए कोई मुद्दा नही होने की वजह से नीतीश कुमार और वहां के नेताओं ने यह मुद्दा उठाया। इसके लिए राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर को वर्दी में नचाया। आखिरकार ये महाशय नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गए’।

मानहानि का दर्ज होना चाहिए केस

शिव सेना ने सामना के आधार पर यह भी लिखा कि महाराष्ट्र सरकार को उन नेताओं और चैनलों पर मानहानि का केस करना चाहिए, जो मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाकर उसकी छवि खराब कर रहे थे। ऐसे बेईमान लोगों के खिलाफ मराठी जनता को एक भूमिका लेनी चाहिए। आगे लिखा गया, 'कई गुप्तेश्वर आये और गए। लेकिन, मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा का झंडा लहराता रहा। अगर सुशांत सिंह के ऊपर मौत के बाद मामला चलाने की कानूनी व्यवस्था होती, तो ड्रग्स मामले में सुशांत पर मादक पदार्थों के सेवन का मुकदमा चलता।'

यह भी पढ़ें: कोरोना पर वैज्ञानिकों का बड़ा दावा: ऐसे नहीं फैलता है वायरस, जानकर हो जाएंगे दंग

कंगना के ग्लिसरीन वाले आंसू

शिवसेना ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर भी तीखे वार करते हुए लिखा 'सुशांत की मौत को जिन्होंने भुनाया, मुंबई को पाकिस्तान और बाबर की उपमा दी, वो अभिनेत्री अब किस बिल में छिपी है। हाथरस में एक युवती को बलात्कार के बाद मार डाला गया, इस पर इस अभिनेत्री ने आंखों में ग्लिसरीन डालकर भी दो आंसू नहीं बहाए। जिन्होंने बलात्कार किया वो इस अभिनेत्री के भाई बंधु हैं क्या?’ आपको बता दें, कि हाल फिलहाल एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना में वार देखने को मिल रही हैं।आए दिन दोनों एक दूसरे को निशाना बनाते रहते हैं। जो अब एक बड़ा रूप ले चूका है ।

ये भी पढ़ें… राजस्थान गैंंगरेप पर बवाल: अब सड़क पर आई भाजपा, हिरासत में लिए गए पूनिया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story