×

हॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री

seema
Published on: 2 Sept 2023 5:27 PM IST
हॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री
X
हॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री...............................

नई दिल्ली : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली की 2014 की 'मेलफिसेंट' दुनिया भर में सुपरहिट रही थी। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म की सीक्वल 'मेलफिसेंट द मिस्ट्री ऑफ एविल' रिलीज के लिए तैयार है। इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य किरदार मेलफिसेंट को अपनी आवाज दी है। दर्शक ऐश्वर्या की आवाज को फिल्म के हिंदी वर्जन में सुन सकते हैं। ओरिजनल वर्जन में एंजेलिना की ही आवाज सुनाई देगी।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद बॉस बनने की कोशिश न करें : सागरिका घाटगे

ऐश्वर्या पहली ऐसी बॉलीवुड कलाकार बन गई हैं जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज देने के साथ उसके ट्रेलर में भी जगह बनाई है। ऐश्वर्या ने अपने अबतक के सिने करियर में कोई नेगेटिव रोल नहीं किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पहली बार है जब ऐश्वर्या किसी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story