×

जब काजोल की वजह से शाहरुख पर बरस पड़े थे अजय देवगन, तो फिर हुआ था ये

काजोल ने फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के दौरान कन्फर्म किया था कि अजय देवगन और शाहरुख खान दोस्त नहीं हैं। काजोल ने कहा था कि अगर आप किसी के अच्छे दोस्त हैं इसका मतलब ये नहीं कि आपका पार्टनर भी उनका दोस्त हो। हालांकि, अगर दो लोग दोस्त नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि दोनों दुश्मन भी हो।

Shivakant Shukla
Published on: 2 April 2019 3:40 PM GMT
जब काजोल की वजह से शाहरुख पर बरस पड़े थे अजय देवगन, तो फिर हुआ था ये
X

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम अभिनेता अजय देवगन 50 साल के हो चुके हैं। अजय की पत्नी काजोल ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन शाहरुख खान और काजोल के पति अजय के बीच खटास आज भी है। अजय 90 के दशक के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका स्टारडम आज भी कायम है। उन्होंने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें— 4 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह

शाहरुख पर जमकर बरसे थे अजय

अजय देवगन की वाइफ काजोल ने शाहरुख के साथ 'दिलवाले दुल्हनियां', 'करण अर्जुन' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा शाहरुख और काजोल रियल जिंदगी में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। बात 20 साल पहले कि है जब फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग चल रही थी।

ये भी पढ़ें— मंदबुद्धि या कम दिमाग के लोग होते हैं, ‘आटिज्म’ के शिकार

उस दौरान एक पार्टी में करण जौहर ने शाहरुख खान और अजय देवगन को लेकर कुछ कमेंट्स किया था। इससे अजय काफी नाराज हो गए थे। उसके बाद अजय फिल्म के सेट पर काजोल से मिलने पहुंचे तो उन्हें पहले दिन मिलने नहीं दिया। वह दूसरे दिन फिर काजोल से मिलने पहुंचे तो गार्ड्स ने उन्हें बाहर ही रोक दिया और कहा कि शाहरुख ने किसी को भी अंदर आने से मना किया है। इसके बाद अजय गुस्से से लाल हो गए और धक्का देते हुए सेट पर जा पहुंचे और शाहरुख को गालियां देने लगे। अजय का गुस्सा देख शाहरुख ने अपने आपको वैनिटी वैन में लॉक कर लिया।

काजोल ने किया था कन्फर्म

काजोल ने फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के दौरान कन्फर्म किया था कि अजय देवगन और शाहरुख खान दोस्त नहीं हैं। काजोल ने कहा था कि अगर आप किसी के अच्छे दोस्त हैं इसका मतलब ये नहीं कि आपका पार्टनर भी उनका दोस्त हो। हालांकि, अगर दो लोग दोस्त नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि दोनों दुश्मन भी हो।

ये भी पढ़ें— युवा मतदाताओं के पास देश की तकदीर बदलने की ताकत:योगी आदित्यनाथ

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story