TRENDING TAGS :
खिलाड़ी ने मचाया धमाल, BOX OFFICE पर 100 करोड़ पार हुई AIRLIFT
लखनऊ. अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट बड़ी फिल्म साबित हुई। अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है, जो 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म में अपने फिल्मी करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। अक्षय की इस फिल्म के साथ एकता कपूर की 'क्या कूल हैं हम 3' भी रिलीज हुई। इस सेक्स कॉमेडी को दर्शकों ने पूरी तरह नकारा है। फिल्म में कॉमेडी का स्तर काफी लो है तो ट्रीटमेंट भी सही नहीं है।
फिल्म बाजार से जुड़े लोगों ने पहले ही कह दिया था कि 26 जनवरी को अक्षय की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा, क्योंकि एयरलिफ्ट देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा 1990 में खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को निकालने पर आधारित है। एयरलिफ्ट के निदेशक राजा मेनन हैं। इनका निर्देशन शानदार है। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार अगले साल होने वाले अवार्ड समारोहों में इस फिल्म में अपने अभिनय के कारण दिखाई देंगे। यह और बात है कि एयरलिफ्ट इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई है जबकि पूरे साल अच्छी फिल्मों का आना अभी बाकी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge