×

कुछ इस अंदाज में फिल्म साइन करने पहुंचे आलिया और रणबीर, देखें ये तस्वीरें

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट कल रात अपने ब्वॉयफ्रेंड और ऐक्टर रणबीर कपूर के साथ डिनर करने 'प्यार का पंचनाम' फेम डायरेक्टर लव रंजन के घर पहुंचीं थी।

Vidushi Mishra
Published on: 9 July 2019 11:37 AM IST
कुछ इस अंदाज में फिल्म साइन करने पहुंचे आलिया और रणबीर, देखें ये तस्वीरें
X
alia-Ranbir

मुम्बई : बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट कल रात अपने ब्वॉयफ्रेंड और ऐक्टर रणबीर कपूर के साथ डिनर करने 'प्यार का पंचनाम' फेम डायरेक्टर लव रंजन के घर पहुंचीं थी। देखिए ये तस्वीरें.....

यह भी देखें... आलिया भट्ट शामिल हुईं रणबीर कपूर की फैमिली फोटो में

डिनर के बाद जब ये कपल घर वापस जा रहा थे, तभी उन्हें मीडिया पर्सनस ने अपने कैमरें में कैद कर लिया।

alia-ranbir

तस्वीरें आने के बाद ये अदांजा लगाया जा रहा हैं कि ये कपल लव रंजन के साथ फिल्म साइन करने वाला है।

ranbir kapoor

वैसे तो लव रंजन रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर हैं जैसे अब तक प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। और इन सारी फिल्मों को दर्शको ने खूब पसंद किया।

alia bhatt

यह भी देखें... सड़क2 के शूट से बोली आलिया भट्ट, डर रही हूँ शूट करते वक़्त!!!

लव बर्ड्स रणबीर और आलिया इस साल फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ब्रह्मास्त्र अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story