×

NMACC Event: नाटू-नाटू पर आलिया-रश्मिका की जुगलबंदी, प्रियंका-रणवीर की जबरदस्त परफॉर्मेस, स्टार्स ने कुछ यूं बढ़ाई रौनक

Bollywood Stars at NMACC Event: बॉलीवुड के सितारों से सजी शाम बेहद शानदार होती है। सेलेब्स जिस भी इवेंट में सज संवर कर पहुंच जाएं, वहां एक अलग ही रौनक होती है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 April 2023 6:59 PM IST (Updated on: 2 April 2023 7:51 PM IST)
NMACC Event: नाटू-नाटू पर आलिया-रश्मिका की जुगलबंदी, प्रियंका-रणवीर की जबरदस्त परफॉर्मेस, स्टार्स ने कुछ यूं बढ़ाई रौनक
X
Bollywood Stars at NMACC Event (Photo- Social Media)
Bollywood Stars at NMACC Event: बॉलीवुड के सितारों से सजी शाम बेहद शानदार होती है। सेलेब्स जिस भी इवेंट में सज संवर कर पहुंच जाएं, वहां एक अलग ही रौनक होती है। अगर ऐसे में अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किया गया कोई इवेंट हो तो फिर तो चार चांद लग जाता है। क्योंकि अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए इवेंट में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारें शिरकत करते हैं और अपनी खूबसूरती से इवेंट की शोभा बढ़ा देते हैं।

NMACC उद्घाटन इवेंट का दूसरा दिन

जानकारी हो कि पिछले दो दिन से नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सेलेब्स बन ठन कर पहुंच रहें हैं। दूसरे दिन भी इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने शिरकत की और अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट में तहलका मचा दिया। सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, रणवीर सिंह, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, गौरी खान अपने दोनों बच्चों के साथ, करीना कपूर खान-सैफ अली खान, राजकुमार राव समेत कई जाने माने स्टार्स ने इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

आलिया भट्ट और रश्मिका की दमदार परफॉर्मेंस

NMACC गाला इवेंट में न सिर्फ सेलेब्स सन धज कर पहुंचें ही बल्कि अपनी परफॉर्मेस से इवेंट में जोश भी भर दिया। सोशल मीडिया पर इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट ऑस्कर विनिंग गाने "नाटू-नाटू' पर स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दे रहीं हैं। दोनों ने गाने का सिग्नेचर स्टेप भी बहुत ही बेहतरीन तरह से किया। रश्मिका और आलिया के डांस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहें हैं।

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की डांस परफॉर्मेंस

आलिया और रश्मिका के अलावा कई और स्टार्स ने अपने धमाकेदार डांस से इवेंट में जान डाल दी, जिसमें से एक रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं। रणवीर और प्रियंका ने एकसाथ डांस स्टेज शेयर किया। दोनों ने "गल्लां गुड़ियाँ" गाने पर जमकर डांस किया, जिसमें दोनों की जुगलबंदी देखते बन रही है।

वरुण धवन ने हॉलीवुड मॉडल गिगी हदीद को उठाया गोद में

वहीं वरुण धवन का भी एक वीडियो सामने आया है, जो बेहद मजेदार है और तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहें होते हैं कि अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद इंप्रेस होकर स्टेज पर आती हैं और वरुण उन्हें गोद में उठाकर गोल-गोल घुमाने लग जाते हैं, और फिर उतारते हुए उन्हें गाल पर किस करते हैं। वहीं गिगी का एक्सप्रेशन देख लग रहा है कि वो यह सब देख हैरान रह गईं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story