×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'सड़क 2' में बडें पर्दे पर आलिया भट्ट का बेहद खास किरदार

'कलंक' की असफलता के बाद आलिया भट्ट बहुत जल्द 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू करने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट ढोगी बाबा के खिलाफ जंग लडती दिखाई देंगी।

Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2019 3:55 PM IST
सड़क 2 में बडें पर्दे पर आलिया भट्ट का बेहद खास किरदार
X

मुम्बई: 'कलंक' की असफलता के बाद आलिया भट्ट बहुत जल्द 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू करने वाली है। खबर के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी। इस फिल्म को आलिया भट्ट के पिता फिल्ममेकर महेश भट्ट निर्देशित करेंगे।

ये पहली बार होगा जब आलिया अपने पिता महेश भट्ट की निर्देशन में बनी फिल्म मंग काम करेंगी। 'सड़क 2' में आलिया के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, पूजा भट्ट जैसे कलाकार दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

यह भी देखे: देखे: जब कोरियोग्राफर बने दीपिका, रणवीर और रणबीर कपूर

'सड़क 2' साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क' की सीक्वल है। इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

लेकिन अब 'सड़क 2' से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार कैसा होगा इसको लेकर खुलासा हुआ है।

मुंबई मिरर के मुताबिक, 'सड़क 2' में आलिया भट्ट ढोगी बाबा के खिलाफ जंग लडती दिखाई देंगी।

साथ ही ढोगी बाबा को लेकर कई बड़े खुलासे करेंगी। इस यात्रा में उनके साथ संजय का किरदार है। संजय ने पहले ही भट्ट साहब के साथ तैयारी शुरू कर दी है।'

यह भी देखे: बिग बॉस-12 की इस कंटेस्टेंट की खुली किस्मत, इस शो में करेंगी लीड रोल से डेब्यू

हाल ही रिलीज हुई आलिया की फिल्म कलंक की बात करें तो, इस फिल्म में उनका अलावा वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे। लेकिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण आलिया काफी निराश हो गई थी।

'सड़क 2' के साथ- साथ आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह, करण जौहर की 'तख्त' और राजामौली की RRR में भी दिखाई देंगी। फिलहाल, आलिया 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर व्यस्त है।

इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में आमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story