×

Ananya Panday: आदित्य रॉय कपूर संग शादी करने जा रही हैं अनन्या पांडे? बताया शादी का प्लान

Ananya Panday: पिछले काफी समय से अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है और अब उन्होंने शादी को लेकर भी एक बड़ा खुलासा कर दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 30 Jun 2023 1:57 PM IST
Ananya Panday: आदित्य रॉय कपूर संग शादी करने जा रही हैं अनन्या पांडे? बताया शादी का प्लान
X
Ananya Panday (Image Credit: Instagram)

Ananya Panday: पिछले काफी समय से बॉलीवुड स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग रूमर्स जोड़ों पर है। इस अफवाहों के बीच अब अनन्या पांडे ने अपनी रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि उनके शादी के क्या प्लान्स हैं। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या खुलासे किए हैं और क्या वाकई अनन्या-आदित्य संग शादी करने जा रही हैं।

अपनी शादी को लेकर अनन्या पांडे ने किया खुलासा

दरअसल, अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां अनन्या से उनकी शादी को लेकर कुछ सवाल किए गए जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह अभी शादी के लिए बहुत छोटी हैं और फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। हालांकि, आदित्य संग अपने रिश्ते को लेकर अनन्या ने कुछ नहीं कहा। हां, लेकिन अनन्या की इन बातों से यह तो साफ हो गया कि अभी अनन्या और आदित्य के फैंस को उनकी शादी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

कई बार साथ में स्पॉट हुए हैं अनन्या-आदित्य

बात दें कि सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की कई वीडियोज वायरल हो चुकी हैं, जिनमें वह आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट की गई हैं। हालांकि, इससे पहले एक इंटरव्यू में अनन्या की मां ने यह कहा था कि वह अनन्या सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। वहीं, अभी तक अनन्या और आदित्य ने भी अपने डेटिंग रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं अनन्या

बता दें कि इन दिनों अनन्या अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। वह फिलहाल दिल्ली में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इसके अलावा वह जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए गम कहां' में भी दिखाई देंगी।

इस फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आने वाले हैं। वहीं, अनन्या के पास एक वेब शो भी है, जिसका नाम 'कॉल मी बे' है। हालांकि, अनन्या की पिछली सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह इस बार 'ड्रीम गर्ल 2' में कुछ कमाल जरूर करेंगी। खैर, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story