×

वरुण-नतशा करना चाहते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग,लेकिन क्या घरवाले हैं तैयार !

खबरों की माने तो वरुण-नताशा इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हर कपल की तरह यह दोनों भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने की इच्छा रखते है। 

Roshni Khan
Published on: 13 March 2019 4:35 PM IST
वरुण-नतशा करना चाहते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग,लेकिन क्या घरवाले हैं तैयार !
X

मुंबई: बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल गया है। पहले दीपिका-रणवीर, अनुष्का-विराट और प्रियंका-निक हर किसी ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है। इन सबके बाद अब एक और नया कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए बिलकुल तैयार है,जी हाँ हम बात कर रहे वरुण धवन और नताशा दलाल कि। हाल ही में नताशा-वरुण के माता-पिता के साथ अंबानी की वेडिंग पार्टी को अटेंड करने हुए नजर आए थे। जिसके बाद वरुण ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि, “मेरे माता-पिता ने मुझे छोड़कर किसी और को अपना लिया है।

ये भी देखें :शादी से पहले लिविंग में रहना चाहती हैं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा

खबरों की माने तो वरुण-नताशा इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हर कपल की तरह यह दोनों भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने की इच्छा रखते है।

रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा चाहती है कि उनकी और वरुण की शादी मालदीव्स के बीच के पास में हो। नताशा का यह आईडिया उनके बॉयफ्रेंड वरुण को भी काफी पसंद आया। लेकिन ऐसा लगता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की यह इच्छा पूरी नही कर पाएंगे।

ये भी देखें :एक बार फिर साथ काम करेंगे तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप

आपको बता दे, कि वरुण धवन नताशा के साथ उस समय से है जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी नही रखा था। यह कपल अक्सर मूवी-डेट और डिनर डेट पर स्पॉट होता है। पहले वरुण और नताशा मीडिया कैमरों को देखकर साथ में पोज़ नही देते थे। लेकिन अब वरुण मीडिया के सामने नताशा के साथ पोज़ देने से बिलकुल भी नहीं कतराते। सोनम कपूर के रिसेप्शन में यह कपल पहली बार ओफिशियाली साथ में आया था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story