×

राखी सावंत की शादी पर बड़ा खुलासा, अर्शी खान ने बताया ये सच

राखी सावंत ने 28 जुलाई 2019 को मुंबई के JW Marriot होटल में गुपचुप शादी कर ली थी। आपको बता दें कि पहले तो राखी सावंत ने इस सीक्रेट वेडिंग को ब्राइडल फोटोशूट बताया मगर राखी की शादी का सच सामने आ ही गया।

Newstrack
Published on: 7 Dec 2020 11:20 AM IST
राखी सावंत की शादी पर बड़ा खुलासा, अर्शी खान ने बताया ये सच
X
राखी सावंत की शादी पर बड़ा खुलासा, अर्शी खान ने बताया ये सच photos (social media)

मुंबई : बिग बॉस 14 के इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के इस शो में छह नए चैलेंजर्स की एंट्री हो गयी है। इस एंट्री में विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह,अर्शी खान, मनु पंजाबी, राखी सावंत भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस चैलेंजर्स प्रीमियर नाइट के दिन ही इन चैलेंजर्स के बीच नोक झोक देखने को मिलने लगी है।

अर्शी ने खोला राखी की शादी का सच

रविवार के इस एपिसोड में सलमान खान ने इन चैलेंजर्स को दर्शकों से रुबरू करवाया।आपको बता दें कि इस एपिसोड में अर्शी और राखी की नोक झोक देखने को मिली। इस नोक झोक के साथ एक दूसरे के कुछ सच का पर्दाफाश किया। अर्शी खान ने राखी सावंत की निजी जिंदगी का सच खुलासा किया है। अर्शी ने राखी की शादी को लेकर सवाल कर दिया।

अर्शी ने पूछा यह सवाल

बिग बॉस 14 के इस एपिसोड में अर्शी ने राखी से पूछा कि 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शाद‍ियां की है. इस पर राखी ने कहा- 'मेरा पति मिस्टर इंड‍िया है। है पर नहीं है'. 'मैंने चार शाद‍ियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है'। राखी का यह गोलमाल सवाल सुनकर अर्शी ने बताया इनकी शादी का सच।

राखी की शादी का सच

राखी सावंत ने 28 जुलाई 2019 को मुंबई के JW Marriot होटल में गुपचुप शादी कर ली थी। आपको बता दें कि पहले तो राखी सावंत ने इस सीक्रेट वेडिंग को ब्राइडल फोटोशूट बताया मगर राखी की शादी का सच सामने आ ही गया। इन्होंने NRI बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। आपको बता दें इनकी शादी का सच सबको चौका दिया है।

ये भी पढ़ें :बाॅलीवुड से टीवी तक मातम: 2020 में हुई इन एक्टर्स की मौत, सदमे में इंडस्ट्री

बिग बॉस के घर में हुआ खुलासा

राखी सावंत के खास दोस्तों को भी इनके पति का नाम तक पता नहीं चला था। अब बिग बॉस के घर में इनके गोल मोल सवाल ने इनकी शादी का सच बाहर कर दिया। राखी के शादी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह कभी क्रिश्च‍ियन वेड‍िंग ड्रेस से लोगों को कन्फूस कनफ्यूज कर दिया था। लोग इनके पति का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहे।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड पर आफत: अब दिलीप कुमार पहुंचे अस्पताल, दुआओं का दौर जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story