×

Tiger 3 के सेट से लीक हुआ Salman Khan का वीडियो, स्मोकिंग करते आए नजर

Salman Khan Movie Tiger 3: फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बीच सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के सेट पर से लीक हुआ है।

Ruchi Jha
Published on: 23 April 2023 2:10 PM IST
Tiger 3 के सेट से लीक हुआ Salman Khan का वीडियो, स्मोकिंग करते आए नजर
X
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan Movie Tiger 3: इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कलेक्शन नहीं कर पाई है, जितने की उम्मीद सलमान और उनके फैंस लगाए बैठे थे। इन सब के बीच सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के सेट पर से लीक हुआ है।

लीक हुआ सलमान खान का वीडियो

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर दर्शक काफी एक्साइटिड हैं। इस बीच ट्विटर पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान ब्लैक पठानी ड्रेस में कुछ लोगों के बीच बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान सलमान स्मोकिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म 'टाइगर 3' का वीडियो है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। बता दें कि 'टाइगर 3' की शूटिंग तुर्की में की गई है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का फुल एक्शन देखने को मिलने वाला है।

टाइगर की फिल्म में होगा शाहरुख खान का कैमियो

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में एक बार फिर कैटरीना कैफ जोया के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ-साथ इमरान हाशमी भी हैं, जो विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसी के साथ फिल्म में पठान यानी शाहरुख खान का कैमियो भी होने वाला है। इससे पहले, फिल्म 'पठान' में सलमान खान ने कैमियो किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज की जाएगी।

क्या रहा किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन?

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अपने पहले दिन में 15.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 22 करोड़ रुपए हो सकता है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेकेंटेश दग्गुबाती, सिद्धार्थ निगम, पूजा हेगड़े, मालविका शर्मा, जगपति बाबू सहित कई अन्य स्टार प्रमुख किरदारों में हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story