×

Bharti Singh-Haarsh: कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स केस में मिली बड़ी राहत, यहां जानें पूरी बात

Bharti Singh-Haarsh Limbachiya: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स केस में बड़ी राहत मिली है, जी हां!!

Shivani Tiwari
Published on: 7 Jun 2023 10:27 PM IST
Bharti Singh-Haarsh: कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स केस में मिली बड़ी राहत, यहां जानें पूरी बात
X
Bharti Singh-Haarsh Limbachiya (Photo- Social Media)
Bharti Singh-Haarsh Limbachiya: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स केस में बड़ी राहत मिली है, जी हां!! रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की ड्रग मामले में जमानत रद्द करने की मांग खारिज कर दी गई है।

ड्रग्स केस में फंसे थे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

जानकारी हो कि जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी, तो उस समय उनके केस की कई एंगल से जांच पड़ताल की गई थी, वहीं सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में ड्रग्स का मामला भी सामने आया था, जिसमें छानबीन के दौरान बॉलीवुड के कई एक्टर्स का नाम सामने आया था। सभी से एनसीबी ने सवाल जवाब भी किए थे, वहीं इसी में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी दोषी पाया गया था, जिसकी चलते कुछ दिनों के लिए दोनों जेल में भी थे।

भारती सिंह के घर मिले थे ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की छानबीन के दौरान जब एनसीबी द्वारा भारती सिंह के घर पर रेड मारी गई थी तो उनके घर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए थे। वहीं जैसे ही यह खबर फैली पब्लिक हैरान रह गई थी, उस समय दोनों को खूब ट्रोल किया गया था। वहीं ड्रग्स बरामद करने के बाद भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था, हालांकि कुछ समय बाद 15,000-15,000 का बॉन्ड जमा करने के बाद दोनों को जमानत दे दी गई थी।

जमानत रद्द करने की मांग कर दी गई खारिज

अब इस केस में जो लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है उसके मुताबिक NCB द्वारा भारती और हर्ष की जमानत रद्द करने को लेकर एक याचिका डाली गई थी, लेकिन जज वीवी पाटिल ने भारती और हर्ष लिंबाचिया की जमानत रद्द करने की मांग को खारिज कर दोनों को बड़ा रिलीफ दिया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story