×

Namrata Malla Bhojpuri Songs: हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के इन लेटेस्ट गानों ने मचाई है जबरदस्त धूम, जमकर थिरक रहें दर्शक

Namrata Malla Latest Bhojpuri Gana: भोजपुरी का कोई न कोई गाना लगातार ट्रेंड में बना रहता है। नम्रता मल्ला के हाल फिलहाल में कई गाने रिलीज हुए हुए हैं, जो सुपरहिट तो हुए ही हैं, साथ ही जब से रिलीज हुए हैं तभी से सोशल मीडिया पर लगातार धमाल मचाए हुए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 26 Jun 2023 7:26 AM IST
Namrata Malla Bhojpuri Songs: हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के इन लेटेस्ट गानों ने मचाई है जबरदस्त धूम, जमकर थिरक रहें दर्शक
X
Namrata Malla Latest Bhojpuri Gana (Photo- Social Media)
Namrata Malla Latest Bhojpuri Gana: भोजपुरी का कोई न कोई गाना लगातार ट्रेंड में बना रहता है। वहीं इस इंडस्ट्री की ये भी खास बात है कि यहां आए दिन एक से एक धमाकेदार गाने रिलीज होते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। आप सब नम्रता मल्ला के नाम से वाकिफ तो होंगे ही, उनका नाम भोजपुरी की सबसे हॉट अदाकारा की लिस्ट में गिना जाता है। नम्रता मल्ला के हाल फिलहाल में कई गाने रिलीज हुए हुए हैं, जो सुपरहिट तो हुए ही हैं, साथ ही जब से रिलीज हुए हैं तभी से सोशल मीडिया पर लगातार धमाल मचाए हुए हैं।

1. दुपट्टा में

नम्रता मल्ला का वीडियो सॉन्ग "दुपट्टा में" अभी हाल फिलहाल में ही रिलीज हुआ है, जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो सॉन्ग में नम्रता मल्ला के साथ ही भोजपुरी अभिनेता नील कमल सिंह नजर आ रहें हैं। नम्रता मल्ला का अंदाज इस गाने में देखते बन रहा है। वहीं बताते चलें कि गाने को नील कमल सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर अपनी आवाज दी है, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिए हैं। इस धमाकेदार गाने को अबतक 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

2. चढ़ल जवानी रसगुल्ला

नम्रता मल्ला का हर गाना रिलीज होते ही उनके हिट गानों की लिस्ट में शामिल हो जाता है। "चढ़ल जवानी रसगुल्ला" वीडियो सॉन्ग भी जबरदस्त हिट हुआ था। नम्रता मल्ला संग इस वीडियो सॉन्ग में अभिनेता नीलकमल सिंह ही नजर आए थे। दोनों ने मिलकर गाने में जबरदस्त गर्दा उड़ाया था। बता दें कि इस गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है और अबतक इसे 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

3. नाच रे पतरकी 3.0

भोजपुरी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के हुस्न के दीवाने लाखों लोग हैं। एक्ट्रेस हर वीडियो सॉन्ग में अपनी हॉटनेस दिखाती हैं, वहीं महीने पहले ही रिलीज हुए उनके गाने "नाच रे पतरकी 3.0" में उनका बेहद हॉट डांस मूव्स देखने को मिला था। इस गाने में नम्रता मल्ला ने अरविंद अकेला कल्लू के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते नजर आईं थीं, अब तक इस गाने को 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

4. जवानी क्या अचार डालोगी 2.0

वीडियो सॉन्ग "जवानी क्या अचार डालोगी 2.0" अभी तक दर्शकों द्वारा खूब सुना जा रहा है। यह नम्रता मल्ला का एक ऐसा गाना है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है। नम्रता मल्ला और नीलकमल सिंह पर इस धमाकेदार गाने को फिल्माया गया है। अब तक इस गाने को 8.8 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

5. तबला

नम्रता मल्ला के साथ "तबला" म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव नजर आ रहें हैं। नम्रता और खेसारी पर फिल्माया गया यह गाना बेहद जबरदस्त है, अबतक इस गाने को 125 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और आज भी दर्शक इसे बार-बार सुनना पसंद करते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story