×

Bhojpuri Actress Saba Khan: परिवार से लड़कर बनीं हीरोइन, कामयाबी मिली तो खुद छोड़ दी इंडस्ट्री, जानिए सबा खान की पूरी कहानी

Bhojpuri Actress Saba Khan: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक अदाकारा का नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जी हां!! वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा खान हैं। सबा खान भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद ही हॉट अदाकारा थीं

Shivani Tiwari
Published on: 4 Jun 2023 1:10 PM IST
Bhojpuri Actress Saba Khan: परिवार से लड़कर बनीं हीरोइन, कामयाबी मिली तो खुद छोड़ दी इंडस्ट्री, जानिए सबा खान की पूरी कहानी
X
Bhojpuri Actress Saba Khan(Photo- Social Media)
Bhojpuri Actress Saba Khan: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक अदाकारा का नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जी हां!! वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा खान हैं। सबा खान भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद ही हॉट अदाकारा थीं, हम "थीं" शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहें हैं, क्योंकि अब वह इस चमक धमक भरी दुनिया से दूर जा चुकीं हैं, दरअसल सबा खान इस ग्लैमरस भरी दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ चुकीं हैं।

करियर के पीक पर सबा खान ने लिया ऐसा फैसला

सबा खान भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं थीं, इतने सालों की मेहनत और लगन के बाद वह आज इस मुकाम पर पहुंच चुकीं थीं, कि उनके पास प्रोजेक्ट की कमी नहीं थीं। सबा खान एक बेहतरीन अदाकारा होने की साथ ही एक शानदार डांसर भी थीं, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई आइटम सॉन्ग दिए हैं, जो आज भी यूट्यूब पर खूब धूम मचाते हैं। सबा खान को लोग उनकी हॉटनेस की वजह से जानते थे। हालांकि उन्होंने अपने करियर के पीक पर आकर इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला सुनाकर हर किसी को हैरान कर दिया।

परिवार के खिलाफ जाकर सबा खान ने आजमाया था एक्टिंग में हाथ

सबा खान जो आज इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनकी पहली लड़ाई तो उनके घरवालों के साथ ही थी। दरअसल सबा खान मुस्लिम थी, ऐसे में उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि सबा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे, लेकिन सबा खान ने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था और इसी को पूरा करने के लिए वह अपने घरवालों से भी भिड़ गईं थीं, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यू में कर चुकीं हैं।

परिवार वालों ने कर दिया था अलग

सबा खान के मुताबिक जब उन्होंने अपने एक्टिंग के सपने के बारे में परिवार वालों को बताया तो उनके घर वाले गुस्सा हो गए थे, क्योंकि मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें इस ग्लैमरस भरी दुनिया में कदम रखने की इज़ाजत नहीं दी गई। हालांकि सबा खान अपने सपने को पूरा करने की ठान चुकीं थीं और इसकी वजह से उनके घरवालों ने उन्हें घर से अलग भी कर दिया था, सिर्फ अलग ही नहीं बल्कि इस प्रोफेशन के बारे में और उनके बारे में भी बहुत कुछ कहा। हालांकि सबा सबकुछ इग्नोर सब सिर्फ अपने सपने पर फोकस किया और अपनी मेहनत की वजह से घरवालों को आखिरकार गलत साबित कर ही दिया।

नाम बदलने की भी मिल चुकी थी सलाह

आप में से बहुत से कम ही लोगों को ये पता होगा कि सबा खान को उनके करियर के दौरान नाम बदलने की भी सलाह दी गई थी, बहुत से लोग चाहते थे कि वह कोई हिंदू नाम रख ले, हालांकि सबा का मानना था कि जो नाम उनके माता पिता ने उन्हें दिया है, वह इसी नाम के चलते इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायेगीं, और वो अभिनेत्री ने कर दिखाया।

इस्लाम के चलते छोड़ दी इंडस्ट्री

सबा खान ने बहुत ही कम समय में कामयाबी पा ली थी, वह भोजपुरी के कई बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुकीं थीं। उन्होंने कुछ गाने इतने सुपरहिट हुए हैं कि वह आज भी दर्शकों की जुबान पर रटे हुए हैं। जहां आज भी एक ओर बहुत से लोग इस मुकाम पर पहुंचने का सपना देख रहें हैं, वहीं सालों की मेहनत के बाद ये सब कुछ हासिल कर सबा खान ने मिनटों में सबकुछ छोड़ दिया, इस ग्लैमरस भरी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो सबा खान ने इस्लाम के चलते इंडस्ट्री की छोड़ा है। वहीं कुछ दिन पहले सबा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थीं, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। अंत में आपको बताते चलें कि सबा खान अपने पुराने सोशल मीडिया के पोस्ट डिलीट कर चुकीं हैं, आपको सिर्फ उनकी शादी की तस्वीरें ही देखने को मिलेंगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story