×

Khesari Lal Video: भोजपुरी की इस अभिनेत्री संग खेसारी ने किया चिपक-चिपक कर डांस, वीडियो वायरल

Khesari Lal Yadav Video: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी पर्दे पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाते रहते हैं। वे भोजपुरी सिनेमा के किंग कहलाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Sept 2023 3:38 PM IST
Khesari Lal Video: भोजपुरी की इस अभिनेत्री संग खेसारी ने किया चिपक-चिपक कर डांस, वीडियो वायरल
X
Khesari Lal Video (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Video: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी पर्दे पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाते रहते हैं। वे भोजपुरी सिनेमा के किंग कहलाते हैं। खेसारी का ऑनस्क्रीन पर जितना धमाकेदार सिक्का चलता है, उतना ही धमाल वह सोशल मीडिया पर भी मचाए रहते हैं। खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई नया पोस्ट शेयर करते हैं, वह वायरल हो जाता है। इसी बीच खेसारी ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोजपुरी की एक हॉट हसीना संग चिपक-चिपक कर डांस करते दिख रहे हैं।

इस हसीना संग खेसारी ने लगाया ठुमका

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोजपुरी हसीना श्वेता महारा संग चिपक-चिपक पर डांस कर रहें हैं। श्वेता महारा और खेसारी लाल यादव के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाका कर दिया है। फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहें हैं और जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।

इस गाने पर खेसारी ने श्वेता महारा संग किया डांस

खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह भोजपुरी गाने "माल के मोबाइल" पर ही जबरदस्त डांस करते दिख रहें हैं। श्वेता महारा और खेसारी के इस वीडियो पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहें हैं। दोनों का एनर्जी से भरा डांस वीडियो देख फैंस अपना आपा खो बैठे हैं, और जमकर कमेंट कर रहें हैं। खेसारी के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, "पूरा इंडिया हिलेगा बाबू, बस तुम देखते रहो।" दूसरे ने लिखा, "आपका डांस बहुत अच्छा है खेसारी भैया।" इसी तरह तमाम फैंस कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं।

हाल ही में रिलीज हुआ है ये गाना

बताते चलें कि खेसारी लाल यादव और श्वेता महारा जिस भोजपुरी गाने पर डांस कर रहें हैं वह अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। "माल के मोबाइल" भोजपुरी गाने को खेसारी और श्वेता पर ही फिल्माया गया है। यह गाना यूट्यूब पर जबरदस्त धमाका किए हुए हैं। इस शानदार गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story