×

Bhojpuri Hot Songs: बारिश में भीगी हसीनाओं का भोजपुरी वीडियो गाना, लगेगा हाई बोल्टेज वाला करंट

Bhojpuri Bold Songs: भोजपुरी गाने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोरो शोरों से ट्रेंड कर रहें हैं। वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी उसके अश्लील कंटेंट की वजह से है, लेकिन फिर भी आज कल भोजपुरी गानों को लेकर जिस तरह लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है, वह एक अलग ही लेवल पर है।

Shivani Tiwari
Published on: 1 July 2023 7:09 PM IST
Bhojpuri Hot Songs: बारिश में भीगी हसीनाओं का भोजपुरी वीडियो गाना, लगेगा हाई बोल्टेज वाला करंट
X
Bhojpuri Hot Songs (Photo- Social Media)
Bhojpuri Hot Songs: भोजपुरी गाने हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोरो शोरों से ट्रेंड कर रहें हैं। वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी उसके अश्लील कंटेंट की वजह से है, लेकिन फिर भी आज कल भोजपुरी गानों को लेकर जिस तरह लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है, वह एक अलग ही लेवल पर है। भोजपुरी में भी रोमांटिक से लेकर आइटम नंबर या फिर हर त्यौहार या मौसम पर गाने बनाए जाते हैं। जैसा कि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में चलिए आपको भोजपुरी के कुछ रोमांटिक सॉन्ग के बारे में बताते हैं जिसे देखते ही आपको हाई वोल्टेज वाला करंट लग जायेगा।

1. अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह का बारिश वाला गाना देख आपके दिल में कुछ कुछ होने लगेगा, हम जिस वीडियो सॉन्ग की बात कर रहें हैं उसका नाम "मीठी मीठी होखेला चुभन" है। इस गाने में अक्षरा सिंह का भीगा बदन आपकी बेकरारी बढ़ा देगी। अक्षरा सिंह के इस गाने को खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी थी। 7 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को 6.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

2. रानी चटर्जी

रानी चटर्जी का वीडियो सॉन्ग "रिमझिम बरसेला सावन" यकीनन आपके होश उड़ा देगा। इस वीडियो सॉन्ग में रानी चटर्जी संग रवि किशन नजर आ रहें हैं। "रिमझिम बरसेला सावन" वीडियो सॉन्ग में रानी चटर्जी का भीगा बदन और रवि किशन संग उनका रोमांस आपके पसीने छुड़ा देगा।

3. आम्रपाली दुबे

भोजपुरी सिनेमा की हॉट अदाकारा आम्रपाली दुबे की हॉटनेस का कोई जवाब ही नहीं है। वह भोजपुरी पर्दे पर खूब रोमांस फरमा चुकीं हैं। वहीं बारिश में भीगते हुए भी उनके कई गाने हैं, जिसे फैंस आज भी खूब देखना पसंद करते हैं। आम्रपाली ज्यादातर निरहुआ के साथ रोमांस फरमाते दिखाई देती हैं। फिलहाल आम्रपाली के बारिश गाने की बात करें तो "तनी छू ला" गाने में दिनेश लाल यादव संग उनका रोमांस देख आप पसीने तर बतर हो जायेंगे।

4. काजल राघवानी

काजल राघवानी भोजपुरी की हॉट अदाकारा है ऐसे में उनका बारिश वाला गाना देख तो आप उनके लट्टू हो जायेंगे। काजल राघवानी का गाना "टिप टिप बरसता पानी" बेहद हॉट है, इस गाने में उनके साथ खेसारी लाल यादव नजर आ रहें हैं। खेसारी और काजल ने बारिश में भीगते हुए सारी हदें पार कर दी हैं।

5. यामिनी सिंह

भोजपुरी हसीना यामिनी सिंह के बारिश वाले गाने की बात करें तो उनका गाना "राजा धीरे धीरे" हद से ज्यादा बोल्ड है। इस गाने में यामिनी सिंह के साथ अभिनेता यश कुमार नजर आ रहें हैं। बारिश में भीगती हुई यामिनी सिंह का अंदाज देखते बन रहा है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story