×

Big Boss 14: घर से बेघर होंगी ये कंटेस्टेंट, हिना से सलमान ने किया ऐसा मजाक

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 14 के शुरू होने के साथ कंटेस्टेंट के घर से बाहर निकलने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। तीनों सीनियर्स आपसी सहमति से उस सदस्य को बेघर करने के बारे में विचार करेंगे जिसका परफॉर्मेंस इन दिनों बेहतर नहीं रहा।

Monika
Published on: 13 Oct 2020 8:50 AM IST
Big Boss 14: घर से बेघर होंगी ये कंटेस्टेंट, हिना से सलमान ने किया ऐसा मजाक
X
सलमान खान

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 14 के शुरू होने के साथ कंटेस्टेंट के घर से बाहर निकलने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। तीनों सीनियर्स आपसी सहमति से उस सदस्य को बेघर करने के बारे में विचार करेंगे जिसका परफॉर्मेंस इन दिनों बेहतर नहीं रहा।

क्या सारा होने वाली हैं घर से बेघर ?

वही सीनियर्स इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सारा के गेम में बेहतर करने की काबिलियत थी लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाईं। वो आखिर तक समय मांगती रह गईं लेकिन बिग बॉस हाउस में समय की कमी से सभी को जूझना पड़ता है। जिसके बाद सारा ये फैसला सुनकर काफी इमोशनल हो गई थीं। अब ये तो आने वाले वक़्त में ही पता लग पाएगा कि सारा इन हैं या आउट।

सलामन ने की मस्ती

वही वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान कुछ मस्ती के मूड में नज़र आए। सलमान ने सिद्धार्थ से शादी को लेकर मस्ती मजाक किया। सलमान ने बताया कि सिद्धार्थ की शादी की डेट फिक्स हो गई है। ये सुनकर सब हैरान रह जाते हैं।

शादी का सवाल

इस बीच हेना खान सवाल करती है कि आखिर ये लड़की कौन है? सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बालिका वधू शो में सिद्धार्थ की शादी होने वाली है। इसके बाद हिना कहती हैं कि मैं तो काफी एक्साइटेड थी कि नए कपड़े पहनेंगे और मस्ती करेंगे। जिसके बाद सलमान ने हिना के साथ भी मज़ाक करते हुए कहां, तो तुम कर लो न शादी। हिना कहती है कि आप कर लो सर शादी। सलमान कहते हैं कि अरे भई मेरी शादी करने की उम्र निकल गई है, मुझे नहीं करनी शादी।

ये भी पढ़ें- करोड़ो का एक विकेट: सबसे महंगा IPL सौदा, इन खिलाड़ियों का लाखों में हर रन

सिद्धार्थ और गौहर में बहस

वही शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच भी बहस देखने को मिली। सिद्धार्थ ने गौहर से कहाँ कि बिग बॉस 7 के बाद तुम्हें काम नहीं मिला जिसके बाद बिग बॉस वालों ने तरस खाकर तुम्हें बुलाया है। लेकिन अपनी गलती मानते हुए सिद्धार्थ ने अगली सुबह ही गौहर से माफ़ी भी मांग ली। जिसके बाद दोनों में फिर दोस्ती हो गयी। सिद्धार्थ के अलावा एजाज खान और जान सानू के बीच भी गहमागहमी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें- फिर लागू होगा आर्टिकल 370: फारूक के बिगड़े बोल, अब बीजेपी ने बताया देशद्रोही

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story