×

ब्रेकअप के बाद सना खान ने ब्वॉयफ्रेंड को सुनाई खरी खोटी, लगाए सनसनीखेज आरोप

हाल ही में अपने लाइव चैट में सना खान ने मेलविन को लेकर नए खुलासे किए हैं। सना ने कहा- 'मेरी लाइफ मूवी नहीं है और किसी इंसान की इमेज खराब करके मुझे बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं मिल जाएगी। मैं नहीं चाहती कोई दूसरी सना खान बने।'

Ashiki
Published on: 20 Feb 2020 6:03 PM IST
ब्रेकअप के बाद सना खान ने ब्वॉयफ्रेंड को सुनाई खरी खोटी, लगाए सनसनीखेज आरोप
X

मुंबई: Big Boss सीजन 6 की फेम सना खान इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रैंड मेलविन लुईस के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सना खान आए दिन मेलविन को लेकर कुछ न कुछ चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। बीते दिनों सना ने उन पर धोखेबाजी और झूठ बोलने के आरोप लगाए थे।

सना खान ने मेलविन को लेकर नए खुलासे किए

हाल ही में अपने लाइव चैट में सना खान ने मेलविन को लेकर नए खुलासे किए हैं। सना ने कहा- 'मेरी लाइफ मूवी नहीं है और किसी इंसान की इमेज खराब करके मुझे बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं मिल जाएगी। मैं नहीं चाहती कोई दूसरी सना खान बने।'

Image result for sana khan

मेरे जरिये फेम पाना चाहता वो

सना ने बताया कि उसने पिछले वैलेंटाइन्स डे के बाद मुझे अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के लिए फोर्स किया। वो मुझे हमारी फोटोज पोस्ट करने के लिए मजबूर करता था। मैं मीडिया इंटरेक्शन के लिए जाती थी और वो चाहता था कि मैं हमारे बारे में बात करूं। उस वक्त मुझे ये समझ नहीं आता था कि ये मेरे जरिये फेम पाने का तरीका था।

Image result for sana khan

सना ने कहा 'मैंने उसे ब्रांडेड स्टफ, चार जोड़ी स्निकर गिफ्ट किए। इसके बदले मुझे क्या मिला? एक ब्रेसलेट, एक चेन और डिप्रेशन। मैंने 3 फरवरी को सबकुछ वापस लौटा दिया। मैंने उसकी मां को कॉल किया। उस वक्त मैं बच्ची की तरह रो रही थी। और उसकी मां ने मुझसे क्या कहा- बेटा ऐसा तो होता ही है। जब तुम लिव-इन में रहते हो तो ये सब तो होता है। और फिर मैंने BYE बोल कर फोन काट दिया।'

Image result for sana khan

अपने लाइव चैट के दौरान सना खान बहुत इमोशनल हो गई थीं। रोते हुए सना ने कहा- किसी को भी इससे नहीं गुजरना चाहिए। आप एक इंसान के लिए बहुत कुछ इंवेस्ट करते हो और बदले में क्या पाते हो। उम्मीद करती हूं कोई भी इस सब न गुजरे।

ये भी पढ़ें: नमस्ते ट्रंप: ऐसे होगा अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, जारी हुआ वीडियो



Ashiki

Ashiki

Next Story