×

इस वजह से फूट-फूट कर रोए बिग बॉस 12 के ये फेमस स्टार

'बिग बॉस 12' से फेमस हुए शिवाशीष मिश्रा के पिता का निधन हो गया है। 2 सितंबर को शिवाशीष ने अपने सोशल अकाउंट पर ये न्यूज़ दी है। शिवशीष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सबको ये दुखद खबर दी।

Roshni Khan
Published on: 18 March 2023 8:57 PM IST (Updated on: 18 March 2023 9:00 PM IST)
इस वजह से फूट-फूट कर रोए बिग बॉस 12 के ये फेमस स्टार
X

मुंबई: 'बिग बॉस 12' से फेमस हुए शिवाशीष मिश्रा के पिता का निधन हो गया है। 2 सितंबर को शिवाशीष ने अपने सोशल अकाउंट पर ये न्यूज़ दी है। शिवशीष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सबको ये दुखद खबर दी।

ये भी देखें:भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का धारना प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

उनके पिता की निधन की खबर को जान कर उनके जाननेवालों और बिग बॉस 12 में उनके साथ रहे साथी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं हैं। श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर समेत अन्य कई बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने शिवाशीष के पिता के निधन पर शो जताया है।

ये भी देखें:अइयासियों का जहाज: शराब-शबाब लेकर निकला दुनिया की सैर पर

पेशे से बिजनेस मैन शिवाशीष बिग बॉस के 12वें सीजन में बतौर जोड़ी नजर आए थे। शिवाशीष ने बतौर कॉमनर सौरभ पटेल के साथ शो में हिस्सा लिया था। सौरभ पेशे से किसान हैं, अपने पेशे में एक दूसरे से अलग होने के बावजूद दोनों ने अपनी दोस्ती कायम रखी और शो में साथ रहे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story