×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bigg Boss 17: बेहद हटकर होगा 'बिग बॉस' का 17वां सीजन, कपल्स और सिंगल्स के बीच होगा मुकाबला

Bigg Boss 17: "बिग बॉस 17" (Bigg Boss 17) की थीम को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है, आइए आपको बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 Aug 2023 1:07 PM IST
Bigg Boss 17: बेहद हटकर होगा बिग बॉस का 17वां सीजन, कपल्स और सिंगल्स के बीच होगा मुकाबला
X
Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)
Bigg Boss 17 Latest Update: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सिल रियलिटी शो "बिग बॉस" का क्रेज दर्शकों में जबरदस्त होता है। अभी हाल ही में "बिग बॉस" के ओटीटी वर्जन का दूसरा सीजन खत्म हुआ है, और अब अभी से ही "बिग बॉस" के 17वें सीजन की चर्चा होने लग गई है। इसी बीच "बिग बॉस 17" (Bigg Boss 17) की थीम को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है, आइए आपको बताते हैं।

कपल्स और सिंगल्स के बीच होगा मुकाबला

"बिग बॉस 17" को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन खबरें आ रहीं हैं, कभी कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लग रहें हैं तो कभी इस सीजन के थीम को लेकर कई अफवाहें उड़ रहीं हैं। इसी बीच बिग बॉस 17 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक मेकर्स इस बार कुछ बेहद नई थीम लेकर आने वाले हैं। जी हां!! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में कपल्स और सिंगल्स की थीम रखी गई है, मतलब की शो में कपल्स और सिंगल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
"बिग बॉस 17" को लेकर यह भी बात सामने आ रही है कि घर में तीन कपल्स होंगे, जबकि 6 सिंगल्स, इनके बीच ही पूरा गेम होने वाला है। हालांकि इसका ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं किया गया है, महज ऐसी खबरें ही सामने आई हैं।

इन नामों को लेकर लग रहें कयास

जब से "बिग बॉस ओटीटी 2" (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन खत्म हुआ है, तभी से पूरे सोशल मीडिया पर "बिग बॉस 17" की चर्चा तेज हो गई है। वहीं अब तो कई सेलेब्स के नाम भी बिग बॉस 17 के लिए सामने आने लगे हैं। खबरें थीं कि "बिग बॉस ओटीटी 2" के खिलाड़ी अभिषेक मल्हान और जिया शंकर "बिग बॉस 17" का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन इन दोनों ने ही शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। इनके अलावा ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, जेनिफर समेत कई और नाम भी सामने आ रहें हैं। वहीं कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल मचा रही मनीषा रानी एकबार फिर बिग बॉस हाउस में धमाल मचा सकती हैं। खबरों की मानें तो "बिग बॉस 17" सितंबर महीने में शुरू हो सकता है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story