×

KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी 13' के इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस का न्यौता, क्या बनेंगी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा

Aishwarya Sharma: "खतरों के खिलाड़ी 13" मेकर्स द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें बिग बॉस शो के एक खिलाड़ी को "बिग बॉस 17" का न्यौता देते दिख रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 7 Aug 2023 2:16 PM IST
KKK 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस का न्यौता, क्या बनेंगी बिग बॉस 17 का हिस्सा
X
Aishwarya Sharma (Photo- Social Media)
Aishwarya Sharma: रोहित शेट्टी का खतरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी 13" दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। अर्चना शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दे रहीं हैं। वहीं अबतक शो से अंजुम फतीह और अंजली आनंद आउट हो चुकी हैं, इसी बीच मेकर्स द्वारा शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें बिग बॉस शो के एक खिलाड़ी को "बिग बॉस 17" का न्यौता देते दिख रहें हैं।

इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने दिया न्यौता

"खतरों के खिलाड़ी 13" का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस स्क्रीन के जरिए शो के सभी कंटेस्टेंट्स से बात करते नजर आ रहें हैं। प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज से होती है, जहां वह कह रहें हैं कि आज मैं यहां आप सब से बात करने आया हूं, इसके बाद अर्चना बिग बॉस से कहती हैं कि 'बिग बॉस क्या आपको मेरी याद आ रही है'। अर्चना की ये बात सुन बिग बॉस उन्हें चुप करा देते हैं।
इसके बाद प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम की मिमिक्री करते दिखाई दे रहीं हैं, जिससे बिग बॉस भी इंप्रेस हो जाते हैं और वह ऐश्वर्या को बिग बॉस का ऑफर दे देते हैं। बिग बॉस ऐश्वर्या शर्मा की मिमिक्री सुन कहते हैं, "ये टैलेंट तो सौ, सवा सौ कैमरे के सामने दिखाना चाहिए, हमारी तरफ से आपके लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं ।" इसे सुनते ही खतरों की पूरी टीम जोर से चिल्ला उठती है।

क्या बिग बॉस के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस ने खुद "बिग बॉस 17" का ऑफर दे दिया है, अब देखना होगा कि क्या ऐश्वर्या बिग बॉस के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी या फिर नहीं। हालांकि उनके फैंस तो यही चाह रहें हैं कि ऐश्वर्या बिग बॉस में जायें। लेकिन अभी "बिग बॉस 17" में लंबा वक्त है, इसके लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं अभी ऐश्वर्या शर्मा "खतरों के खिलाड़ी 13" में अपने शानदार स्टंट से दर्शकों को अमेज कर रहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा "खतरों के खिलाड़ी 13" की फाइनलिस्ट बन चुकीं हैं।

मालदीव में हनीमून एंजॉय कर रहीं हैं ऐश्वर्या शर्मा

बताते चलें कि ऐश्वर्या शर्मा इस समय अपने पति नील भट्ट के साथ मालदीव में अपना हनीमून एंजॉय कर रहीं हैं। जी हां!! ऐश्वर्या शर्मा ने खुद अपने इस ट्रिप को हनीमून का नाम दिया है, दरअसल शादी के बाद दोनों अपनी शूटिंग में व्यस्त हो गए थे, जिसके चलते इन्हें अपना हनीमून मनाने का मौका नहीं मिला था, तो अब यह कपल अपना हनीमून एंजॉय कर रहा है। ऐश्वर्या शर्मा वहां से अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story