×

Bigg Boss OTT 2: 24 घंटे के अंदर ही ये कंटेस्टेंट हो जायेगा घर से बेघर, पहले दिन ही घरवालों की नाक में कर दिया दम

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। 17 जून को "बिग बॉस ओटीटी 2" का जियो सिनेमा पर प्रीमियर हुआ और अब पूरे सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से पहले एपिसोड को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी के एक कंटेस्टेंट को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन दर्शक शॉक हो जायेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 18 Jun 2023 1:09 PM IST
Bigg Boss OTT 2: 24 घंटे के अंदर ही ये कंटेस्टेंट हो जायेगा घर से बेघर, पहले दिन ही घरवालों की नाक में कर दिया दम
X
Puneet Superstar (Photo- Social Media)
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। 17 जून को "बिग बॉस ओटीटी 2" का जियो सिनेमा पर प्रीमियर हुआ और अब पूरे सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से पहले एपिसोड को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी के एक कंटेस्टेंट को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन दर्शक शॉक हो जायेंगे।

यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार बनें हैं बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनें सभी कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हो चुके हैं और इस सीजन में एक से एक कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स को ही अप्रोच किया है, जिससे यह तो तय है कि इसबार ओटीटी बिग बॉस की भी अच्छी खासी टीआरपी आने वाली है। बता दें कि जाने-माने यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनें हैं। पुनीत सुपरस्टार अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।

पहले ही दिन से पुनीत सुपरस्टार ने मचाया तूफान

अभी बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए एक दिन भी नहीं हुआ और पुनीत सुपरस्टार ने अभी से ही बाकी के कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया है। वहीं पहले ही दिन उन्हें बिग बॉस से चेतावनी मिल चुकी है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक पुनीत सुपरस्टार 24 घंटे के अंदर ही घर से बेघर हो चुके हैं।

बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे पुनीत सुपरस्टार

पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी के घर में जैसे ही घुसे, उन्होंने पूरे घर को अपना सिर पर उठा लिया है। वह घर के समान को वेस्ट करते दिखे और घरवालों से झूठ बोलते हुए बताया कि उन्हें बिग बॉस ने ये सब करने के लिए कहा है। हालांकि इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें डांट भी लगाई और चेतावनी भी दी कि अब वे नहीं सुधरे तो उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा, लेकिन बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी पुनीत सुपरस्टार नहीं सुधरे और उन्हें घर से निकाल दिया गया। पुनीत सुपरस्टार को अपनी हरकतों के चलते महज 24 घंटे के अंदर ही उन्हें एविक्ट कर दिया गया और अब वे बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट बन चुके हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story