TRENDING TAGS :
अरबपति लड़कियां: अगर मिल गयी, रातों-रात बदल जाएगी आपकी लाइफ
आपने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के बच्चों की लाइफस्टाइल को देखते ही है और उनको जानते भी हैं। लेकिन क्या आपने इंडिया के अरबपतियों की बेटियों के बारे में जानते हैं? या कभी उनके तौर-तरीको को जानते हैं? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसे ही अरबपतियों की बेटियों के बारे में। जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर स्टाइलिश ड्रेस, हॉलीडे की फोटोग्राफ इत्यादि को पोस्ट करते दिखती हैं।
मुंबई: आपने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के बच्चों की लाइफस्टाइल को देखते ही है और उनको जानते भी हैं। लेकिन क्या आपने इंडिया के अरबपतियों की बेटियों के बारे में जानते हैं? या कभी उनके तौर-तरीको को जानते हैं? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसे ही अरबपतियों की बेटियों के बारे में। जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर स्टाइलिश ड्रेस, हॉलीडे की फोटोग्राफ इत्यादि को पोस्ट करते दिखती हैं। फिल्म स्टार्स के साथ पार्टी करना इन्हें खूब भाता है। तो आज हम बताते हैं इनके बारे में-
ये भी देखें:भारत में इमरजेंसी लागू करने वाले राष्ट्रपति के परिवार का नाम NRC में नहीं
1.तान्या श्रॉफ
उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी हैं तानिया श्रॉफ। तानिया इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं। अपनी जिंदगी से जुड़ी कई फोटोग्राफ्स तानिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तानिया लक्जरी ब्रांड डिययोर की फैन हैं। उनके फोटोग्राफ्स को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। न्यूयॉर्क की कुछ फोटोग्राफ्स उन्होंने शेयर की है।
2. अनन्या बिड़ला
अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की लाडली बेटी है। अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस शुरू करने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वो लेदर जैकेट की काफी शौकीन हैं। और अक्सर आप उन्हें लेदर जैकेट में ही देखेंगी।
ये भी देखें:बच कर रहो पाकिस्तान! ये 7 कमाण्डो युद्ध के लिए हैं हमेशा तैयार
3. क्रेशा बजाज
उद्योगपति किशोर बजाज की बेटी हैं क्रेशा बाजाज। बड़ासाब ग्रुप के फाउंडर किशोर बजाज क्लोदिंग, इंटरनेशनल लग्जरी रिटेल, हॉस्पिटैलिटी कारोबार में भी हैं। उनकी बेटी क्रेशा बजाज एक फैशन डिजाइनर हैं। क्रेशा बजाज खूबसूरत और डिजाइनर बैग्स के साथ सनग्लासेस के कलेक्शन रखती हैं। क्रेशा के पास गुची की स्लिपर्स के कलेक्शन हैं। गुची ब्रांड के प्रति काफी लॉयल हैं क्रेशा। सैंडल से लेकर बैग तक हर एक चीज गुच्ची ब्रांड के रखतीं हैं क्रेशा।
ये भी देखें:मोदी सरकार का लक्ष्य पूरा करने के लिए योगी सरकार ने कसीं कमर
4. नव्या नंदा नवेली
एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की लाडली बेटी नव्या नंदा नवेली काफी ग्लैमरस लाइफ जीने की शौकीन हैं। वो अपने स्टाइल के लिए सोशल साइट्स पर काफी पॉपुलर हैं। निखिल नंदा राज कपूर के पोते हैं। निखिल इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एस्कॉर्ट्स ग्रुप के एग्री मशीनरी कंस्ट्रक्शन एंड मेटेरियल इक्विपमेंट्स, रेलवे और ऑटो कंपोनेंट बनाने का काम करती है। दोस्तों इस तरह भारत देश के अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल को अलग ही अंदाज में जीने की शौकीन हैं। फिल्म स्टार्स की तरह इन अरबपति बेटियों की भी फैन लिस्ट काफी लंबी होती है।