×

Birthday Special: इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस विद्या बालन का फिल्मी सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन का करियर बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन आज वो लाखों दिलों पर राज करती हैं।

Shreya
Published on: 1 Jan 2020 11:22 AM IST
Birthday Special: इन तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस विद्या बालन का फिल्मी सफर
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन का करियर बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन आज वो लाखों दिलों पर राज करती हैं। विद्या बालन अपनी एक्टिंग और अपने अलग अंदाज से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। तो आज हम आपको उनके बर्थडे के मौके पर विद्या बालन की कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

म्यूजिक विडियोज और एड से शुरु किया करियर

जानकारी के अनुसार, विद्या बालन में अपने करियर की शुरआत म्यूजिक विडियोस, सोअप ओपेरस और कॉमर्शियल एड से की थी। उन्होंने बंगाली फिल्म भालो थेको से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो बालन ने 2005 में आई फिल्म परिणीता से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर से लेकर कई सारे अवॉर्ड्स जीते।

एक्ट्रेस की पहली सफल कॉमर्शियल फिल्म फिल्मफेयर मुन्नाभाई थी। 2006 में आई इस फिल्म के बाद विद्या की इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री के रूप में उभरीं।

यह भी पढ़ें: नए साल में योगी सरकार की युवाओं को सौगात, इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

विद्या बालन के करियर की फिल्में

एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी हिंदी फिल्मी करियर में परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, गुरु, सलाम-ए-इश्क: अ ट्रिबियूट टू लव, एकलब्य, हे बेबी, भूल भुलैया, हल्ला बोल, Once Upon A Time In Mumbai, महाभारत, शादी के साइड इफेक्ट्स, बॉबी जासूस, हमारी अधूरी कहानी, और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया।

विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी मूवी की और सभी मूवीज में उनका एक अलग रूप देखने को मिला। उन्होंने फिल्मों से लेकर अपने पर्सनल लाइफ में भी कई फैशन गोल्स दिए हैं। उनका बोल्ड लुक हो या साड़ी वाला संस्कारी लुक, सभी ने उन लुक्स को काफी पसंद किया है। तो आज हम आपको विद्या बालन के बर्थडे के मौके पर उनकी कुछ फोटोज के जरिए उनका फिल्मी करियर दिखाने वाले हैं।

देखें ये तस्वीरें

यह भी पढ़ें: इस खास मैच से पहले टीम से बाहर हुए मयंक अग्रवाल, BCCI के आग्रह पर हुआ फैसला



Shreya

Shreya

Next Story