×

बॉलीवुड की फ्लॉप पारी के बाद गायब हो गई ये पूर्व मिस वर्ल्ड

मॉडल, एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन रही डायना हेडन 45 बरस की हो चुकी हैं। डायना 1997 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उन्होंने फिल्म 'अब बस' और 'तहजीब' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की लेकिन उनका कॅरियर फ्लॉप रहा।

Aditya Mishra
Published on: 1 May 2019 3:59 PM IST
बॉलीवुड की फ्लॉप पारी के बाद गायब हो गई ये पूर्व मिस वर्ल्ड
X

मुंबई: मॉडल, एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन रही डायना हेडन 45 बरस की हो चुकी हैं। डायना 1997 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उन्होंने फिल्म 'अब बस' और 'तहजीब' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की लेकिन उनका कॅरियर फ्लॉप रहा। इसके बाद अचानक से डायना चकाचौंध भरी दुनिया से गायब हो गईं।

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेषः पत्रकार गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ ने मानहानि के केस में 7 महीनें काटी थी जेल

8 साल पहले एग फ्रीज करवा बनीं मां

साल 2013 में डायना ने अपने बॉयफ्रेंड कॉलिन डिक से शादी की। डायना तब ज्यादा चर्चा में आईं थी जब उन्होंने 8 साल पहले अपने एग फ्रीज करवाए थे और फिर 44 साल की उम्र में मां बनी थीं।

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेष: मौके मिलते तो चन्द्रशेखर देश के सबसे अच्छे पीएम साबित होते

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायना ने एग फ्रीजिंग तकनीक की मदद से कंसीव किया था। अपनी बेटी के समय जब वह प्रेग्‍नेंट थीं तो उन्‍होंने उससे 8 साल पहले, यानी 32 साल की उम्र में एग फ्रीज करवाया था।

बेटी के जन्‍म के करीब डेढ़ साल बाद यानी नवंबर 2017 में डायना ने फ‍िर खुलासा क‍िया था क‍ि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। 44 साल की उम्र में डायना की दूसरी प्रेग्‍नेंसी भी एग फ्रीजिंग की मदद से हुई थी।

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेष: आधुनिक युग के ‘मीरा’ की रचनाओं के पूर्व PM नेहरू भी थे मुरीद



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story