×

Birthday Special: इस एक्टर ने 'गे' के रोल से पर्दे पर मचाई थी धूम

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम आज अपना बर्थडे 47वां माना रहे है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिजिक के लिए फेमस जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में काम किया।

Roshni Khan
Published on: 17 Dec 2019 9:21 AM IST
Birthday Special: इस एक्टर ने गे के रोल से पर्दे पर मचाई थी धूम
X
John Abraham

मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम आज अपना बर्थडे 47वां माना रहे है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिजिक के लिए फेमस जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर में हर तरह के टोल निभा कर एक्सपेरिमेंट किया है। एक्टिंग के साथ ही उन्हें एक सफल बिजनेसमैन के रुप में भी जाना जाता है। तो आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। जिन्हें शायद आप जानते नहीं होंगे।

ये भी देखें:खौफनाक: केरोसिन डालकर छात्रा को जिंदा जलाया, मौत

जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर एड और फिर फिल्मों में एंट्री की थी। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'जिस्म' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में ग्रे शेड्स लिया हुआ उनका किरदार काफी फेमस रहा। फिल्म जिस्म में उनके साथ बिपाशा बासु थी। जो जोड़ी काफी हिट रही और उनका बिपाशा के साथ रिलेशनशिप होने की बात भी सामने आई।

नेगेटिव किरदार के रूप में धूम मचा दी

2004 में एक बार फिर जॉन नेगेटिव किरदार के रूप में धूम में दिखाई दिए, जिसमें स्टंट की वजह से काफी हिट हुए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का प्रदर्शन किया। उन्हें इस फिल्म में नेगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। उसके बाद 2005 में गरम मसाला, 2006 में जिंदा जैसी फिल्में आई।

2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। करण जौहर निर्मित फिल्म 'दोस्ताना' समालैंगिकता पर बनाई गई फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद भी उनकी बहुत-सी फिल्में आईं और उन्होंने रेस-2, शूट आउट वडाला, वेलकम बैक, ढ़िसूम, फोर्स-2, सत्यमेव जयते, बटाला हाउस जैसी कई कामयाब फिल्मों में काम किया। जॉन ने कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का रोल भी निभाया और इन दिनों वो देशभक्ति से जुड़े कंटेंट पर ज्यादा काम कर रहे हैं। बहुत जल्द उनकी मुंबई सागा और सत्यमेव जयते-2 फिल्म आने वाली है।

ये भी देखें:अदा शर्मा की बोल्ड अदाओं ने बढ़ाया तापमान, देखिए एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरें

कैसा है बिजनेस

जॉन एक्टिंग के साथ जे ए प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं और इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म बनी थीं, जिसका नाम है विक्की डोनर। फिल्म ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जॉन विदेश जिम फ्रैंचाइजी का भारत में संचालन करते हैं और साथ ही विज्ञापनों के जरिए वो अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story