×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'तांडव' वेब सीरीज पर हंगामे को लेकर साक्षी महराज बोले- 'राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे'

साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'मैं सौभाग्यशाली हूं। उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हूं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं।

Aditya Mishra
Published on: 18 Jan 2021 10:22 AM IST
तांडव वेब सीरीज पर हंगामे को लेकर साक्षी महराज बोले- राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे
X
बीजेपी सांसद ने ओवैसी को हैदराबाद का सु@#$ कहा तो मंच तालियों से गूंज उठा। साक्षी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वो (ओवैसी) कहता था खून की नदियां बह जाएंगी।

लखनऊ/ उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने 'तांडव' वेब सीरीज पर हो रहे हंगामें को लेकर कहा है कि 'राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे हैं, इससे पता नहीं कितने लोग परेशान हैं।

राम और शिव में अंतर करके ना देखें, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं'। 'पूरा देश राममय हो रहा, इसकी झलक विदेशों में भी दिखने लगी है। देवी-देवताओं के अपमान वाली फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

साक्षी महाराज रविवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल जानकी कुंड परिसर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

TANDAV 'तांडव' वेब सीरीज पर हंगामे को लेकर साक्षी महराज बोले- 'राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे'(फोटो: सोशल मीडिया)

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल: धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज

ओवैसी के लिए अमर्यादित शब्दों का किया इस्तेमाल

उन्होंने मंच से ही असदुद्दीन ओवैसी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। ओवैसी को हैदराबाद वाला....(शब्द नहीं लिख सकते) बता डाला है।

अखिलेश के मंदिर दर्शन पर सांसद ने कहा कि अखिलेश के मन में कुछ और है और मजबूरी कुछ और है। साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन कर उनके, परिवार और पिता द्वारा किए गए पापों की माफी मांगने की नसीहत दी है।

वहीं वैज्ञानिकों का अपमान करने पर विपक्ष के नेताओं को समय रहते माफी मांगने की बात कही। वो कहता था खून की नदियां बहेंगी, एक कतरा खून भी नहीं गिरा

बीजेपी सांसद ने ओवैसी को हैदराबाद का सु@#$ कहा तो मंच तालियों से गूंज उठा। साक्षी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वो (ओवैसी) कहता था खून की नदियां बह जाएंगी।

अयोध्या में कौन मंदिर बनाएगा? वो खून की नदियां बहा रहा था। कहीं खून का कतरा भी गिरा क्या? बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट, मोदी जी, अमित शाह का अभिनंदन करता हूं।

हिन्दू व मुसलमान दोनों का सम्मान करता हूं। मुलायम सिंह ने अयोध्या का बैरियर क्रॉस करने से लोगों से रोका था, मैंने कहा था नेता जी तुम्हारा बाप नहीं रोक सकता।

Tandav 'तांडव' वेब सीरीज पर हंगामे को लेकर साक्षी महराज बोले- 'राम जी के फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे'(फोटो: सोशल मीडिया)

आखिर BJP ने विधान परिषद में सपा को क्यों दिया वॉकओवर, सताया बगावत का डर

वैक्सीन को बीजेपी न जोड़े, विरोधियों को भी जरूरत पड़ेगी

साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'मैं सौभाग्यशाली हूं। उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हूं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं।

हम वैज्ञानिकों से बार-बार निवेदन कर रहे थे कि वैक्सीन जल्दी बनाइए। वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत की, उसमें जयराम रमेश की भूमिका थी। जब वैक्सीन बनकर तैयार हो गई, तब वैज्ञानिकों का अभिनंदन होना चाहिए, लेकिन जिनकी राजनैतिक जमीन खिसक गई है वो वैक्सीन को बीजेपी से जोड़ रहे हैं, वैज्ञानिकों को बीजेपी से जोड़ रहे हैं।

मैं अपील करता हूं उन लोगों से जिन्होंने वैज्ञानिकों का अपमान किया है, माफी मांग लें, क्योंकि वैक्सीन कि जरूरत उन्हें भी पड़ेगी।

बाराबंकी: युवती के साथ दरिंदगी, खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या का शक

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story