×

कई कांटों से गुजरे मनोज बाजपेयी, कभी करना चाहते थे सुसाइड, पत्नी ने दिया था तलाक

मनोज बाजपेयी के प्रोफेशनल जीवन से हटकर पर्सनल जीवन की बात करें तो वह भा आसान नहीं थी। मनोज ने अपने स्ट्रगलिंग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी,

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 March 2021 5:45 PM IST
कई कांटों से गुजरे मनोज बाजपेयी, कभी करना चाहते थे सुसाइड, पत्नी ने दिया था तलाक
X
कई कांटों से गुजरें हुए है मनोज बाजपेयी, कभी करना चाहते थे सुसाइड, पत्नी ने भी दिया था तलाक

लखनऊ : बिहार के पश्चिमी चंपारण के एक छोटे से गाँव बेलवा से निकलकर मनोज बाजपेयी ने मुंबई तक का सफर तय किया। आज एक स्थापित अभिनेता के रुप में उनकी पहचान है। लेकिन जान लें कि आज के स्टार मनोज के लिए चंपारण की गलियों से निकलकर बॉलीवुड तक का सफ़र बहुत संघर्ष भरा रहा है।

बहुत मुश्किल से हुई पढाई-लिखाई

23 अप्रैल 1969 को जन्मे मनोज बाजपेयी अपने 6 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते है। इनके पिता एक किसान थे जबकि मां हाउस वाइफ थी। ये बचपन से ही फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन इनके परिवार की स्थिति ऐसी थी की बहुत मुश्किल से ही इनकी पढाई-लिखाई पूरी हो पाई । नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से मनोज बाजपेयी के चार बार खारिज किया गया है। बाद में बैरी जॉन के साथ थियेटर किया।

मनोज बाजपेयी ने थिएटर से टीवी और फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है। अपने रोल के प्रति उनकी खास अप्रोच उनके किरदारों को यादगार बनाती है। मनोज वाजपेयी की आज लाइफ जितनी शानदार और हसीन है। उसके लिए कहा जाता है कि उन्होंने बहुत से मुश्किल दौर देखें।

manoj bajpayee

यह पढ़ें....जवान बने मसीहा: महिला को मिला जीवन-दान, अस्पताल में सुनाई दी किल-कारी

पत्नी से 2 महीने में तलाक

मनोज बाजपेयी के प्रोफेशनल जीवन से हटकर पर्सनल जीवन की बात करें तो वह भा आसान नहीं थी। मनोज ने अपने स्ट्रगलिंग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे। उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम है।

manoj bajpayee

सुसाइड करने वाले थे एक्टर

मनोज बाजपेयी का संघर्ष हम सबके लिये मिसाल है।उन्होंने एनएसडी की पढ़ाई से लेकर दिल्ली के स्ट्रगल तक घर से एक पैसा नहीं लिया था। बता दें कि मनोज बाजपेयी को एनएसडी ने चार बार रिजेक्ट किया था इसके बाद उन्होंने सुसाइड का मन बना लिया था, लेकिन बाद में दोस्तों के समझाने के बाद वे नुक्कड़-नाटक में एक्टिंग करते रहे।

उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के साथ थिएटर भी करना शुरू कर दिया । उन्होंने एक मिनट की फिल्म ‘द्रोहकाल'(1994) से बतौर एक्टर डेब्यू किया। सत्या, शूल, जुबैदा, पिंजर, अलीगढ़ ऐसी ही कई कमाल की फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी को बचपन से ही थिएटर का शौक था और एनएसडी के बाद तो एक अलग ही मनोज नजर आने लगे थे।

manoj bajpayee

यादगार फिल्म में काम मिला

साल(1994) में बैंडिट क्वीन जैसी यादगार फिल्म में काम मिला । लेकिन ये सभी फिल्में उन्हें कोई खास फायदा नहीं दे पाईं। करीब चार साल मेहनत के बाद साल 1998 उनकी जिंदगी में ‘सत्या’ आई। इस फिल्म में गैंगस्टर भीकू मात्रे के रोल में दिखा दिया कि मनोज बाजपेयी कितना दम रखते हैं।

इसके बाद मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में बॉलीवुड एक्टर नेहा से शादी की। नेहा का असली नाम शबाना रजा है।नेहा ने फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी। इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं। फिल्म ‘करीब’ के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रखा था। इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं।

manoj bajpayee

यह पढ़ें....महात्मा गांधी एक अच्छे पिता और पति नहीं हो सके, कंगना ने क्यों कहा ऐसा

करीब की नेहा को लाएं जीवन में

मनोज और नेहा ने फिल्म ‘करीब’ के रिलीज होने के बाद ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी। लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नेहा ने 1-2 फिल्मों में ही काम किया और फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर हैं। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायला है।

मनोज बाजपेयी ने कई यादगार और बेहतरीन शॉर्ट फ़िल्मों में भी काम किया है। कीर्ति इस शॉर्ट फ़िल्म में मनोज बाजपेयी नजर आए हैं राधिका आप्‍टे और नेहा शर्मा के साथ। बता दें कि ये शॉर्ट फ़िल्म काफी कॉन्‍ट्रोवर्सी में रही। इसके बावजूद लोगों ने इसको खूब पसंद किया।

manoj bajpayee

परफॉर्मेंस को खूब तारीफें

मनोज बाजपेयी के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह लव सोनिया, इन दि शैडो, सोन चिरैया और सत्यमेव जयते में नजर आने वाले हैं। बाघी-2 और अय्यारी में उनकी परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिली थीं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ‘मुंबई में का बा’... भोजपुरी रैप में मनोज बाजपेयी छाए रहे। आज उनकी कोरोना की खबर से उनके फैंस में निराशा जरूर है।लेकिन एक उम्मीद और दुआ है कि एक बार फिर बीमारी की जंग से लड़कर बॉलीवुड का यह बेहतरीन और उम्दा एक्टर उठ खड़ा होगा। तब तक सब उनकी सलामती की दुआ करें।

लखनऊ : बिहार के पश्चिमी चंपारण के एक छोटे से गाँव बेलवा से निकलकर मनोज बाजपेयी ने मुंबई तक का सफर तय किया। आज एक स्थापित अभिनेता के रुप में उनकी पहचान है। लेकिन जान लें कि आज के स्टार मनोज के लिए चंपारण की गलियों से निकलकर बॉलीवुड तक का सफ़र बहुत संघर्ष भरा रहा है।

बहुत मुश्किल से हुई पढाई-लिखाई

23 अप्रैल 1969 को जन्मे मनोज बाजपेयी अपने 6 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते है। इनके पिता एक किसान थे जबकि मां हाउस वाइफ थी। ये बचपन से ही फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन इनके परिवार की स्थिति ऐसी थी की बहुत मुश्किल से ही इनकी पढाई-लिखाई पूरी हो पाई । नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से मनोज बाजपेयी के चार बार खारिज किया गया है। बाद में बैरी जॉन के साथ थियेटर किया।

मनोज बाजपेयी ने थिएटर से टीवी और फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है। अपने रोल के प्रति उनकी खास अप्रोच उनके किरदारों को यादगार बनाती है। मनोज वाजपेयी की आज लाइफ जितनी शानदार और हसीन है। उसके लिए कहा जाता है कि उन्होंने बहुत से मुश्किल दौर देखें।

manoj bajpayee

यह पढ़ें....जवान बने मसीहा: महिला को मिला जीवन-दान, अस्पताल में सुनाई दी किल-कारी

पत्नी से 2 महीने में तलाक

मनोज बाजपेयी के प्रोफेशनल जीवन से हटकर पर्सनल जीवन की बात करें तो वह भा आसान नहीं थी। मनोज ने अपने स्ट्रगलिंग के दौर में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। कहा जाता है कि मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए थे। उनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग टाइम है।

manoj bajpayee

सुसाइड करने वाले थे एक्टर

मनोज बाजपेयी का संघर्ष हम सबके लिये मिसाल है।उन्होंने एनएसडी की पढ़ाई से लेकर दिल्ली के स्ट्रगल तक घर से एक पैसा नहीं लिया था। बता दें कि मनोज बाजपेयी को एनएसडी ने चार बार रिजेक्ट किया था इसके बाद उन्होंने सुसाइड का मन बना लिया था, लेकिन बाद में दोस्तों के समझाने के बाद वे नुक्कड़-नाटक में एक्टिंग करते रहे।

उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के साथ थिएटर भी करना शुरू कर दिया । उन्होंने एक मिनट की फिल्म ‘द्रोहकाल'(1994) से बतौर एक्टर डेब्यू किया। सत्या, शूल, जुबैदा, पिंजर, अलीगढ़ ऐसी ही कई कमाल की फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी को बचपन से ही थिएटर का शौक था और एनएसडी के बाद तो एक अलग ही मनोज नजर आने लगे थे।

manoj bajpayee

यादगार फिल्म में काम मिला

साल(1994) में बैंडिट क्वीन जैसी यादगार फिल्म में काम मिला । लेकिन ये सभी फिल्में उन्हें कोई खास फायदा नहीं दे पाईं। करीब चार साल मेहनत के बाद साल 1998 उनकी जिंदगी में ‘सत्या’ आई। इस फिल्म में गैंगस्टर भीकू मात्रे के रोल में दिखा दिया कि मनोज बाजपेयी कितना दम रखते हैं।

इसके बाद मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में बॉलीवुड एक्टर नेहा से शादी की। नेहा का असली नाम शबाना रजा है।नेहा ने फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी। इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं। फिल्म ‘करीब’ के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रखा था। इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं।

manoj bajpayee

यह पढ़ें....महात्मा गांधी एक अच्छे पिता और पति नहीं हो सके, कंगना ने क्यों कहा ऐसा

करीब की नेहा को लाएं जीवन में

मनोज और नेहा ने फिल्म ‘करीब’ के रिलीज होने के बाद ही एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी। लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नेहा ने 1-2 फिल्मों में ही काम किया और फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर हैं। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायला है।

मनोज बाजपेयी ने कई यादगार और बेहतरीन शॉर्ट फ़िल्मों में भी काम किया है। कीर्ति इस शॉर्ट फ़िल्म में मनोज बाजपेयी नजर आए हैं राधिका आप्‍टे और नेहा शर्मा के साथ। बता दें कि ये शॉर्ट फ़िल्म काफी कॉन्‍ट्रोवर्सी में रही। इसके बावजूद लोगों ने इसको खूब पसंद किया।

manoj bajpayee

परफॉर्मेंस को खूब तारीफें

मनोज बाजपेयी के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह लव सोनिया, इन दि शैडो, सोन चिरैया और सत्यमेव जयते में नजर आने वाले हैं। बाघी-2 और अय्यारी में उनकी परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिली थीं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ‘मुंबई में का बा’... भोजपुरी रैप में मनोज बाजपेयी छाए रहे। आज उनकी कोरोना की खबर से उनके फैंस में निराशा जरूर है।लेकिन एक उम्मीद और दुआ है कि एक बार फिर बीमारी की जंग से लड़कर बॉलीवुड का यह बेहतरीन और उम्दा एक्टर उठ खड़ा होगा। तब

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story