×

Ranbir Kapoor Video: बीच सड़क पर बौखलाए रणबीर कपूर, सिरफिरे फैन ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख कंट्रोल नहीं होगा गुस्सा

Ranbir Kapoor Video: इंटरनेट की दुनिया में रणबीर कपूर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक फैन अपनी हद पार करते नजर आ रहा है, जी हां!!

Shivani Tiwari
Published on: 20 July 2023 4:11 PM IST
Ranbir Kapoor Video: बीच सड़क पर बौखलाए रणबीर कपूर, सिरफिरे फैन ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख कंट्रोल नहीं होगा गुस्सा
X
Ranbir Kapoor Video (Photo- Social Media)
Ranbir Kapoor Video: अपने चहीते स्टार्स के प्रति फैंस के पागलपन की कई कहानियां अबतक देखने को मिली है और अभी भी आए दिन देखने को मिलती रहती है। फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की एक झलक देखने के लिए या फिर उनकी एक पिक्चर क्लिक करने के लिए अपनी हद तक भूल जाते हैं, ऐसा उदाहरण अबतक कई बार देखने को मिल चुका है और अब हाल फिलहाल में ही ऐसा कुछ रणबीर कपूर के साथ भी हुआ, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

रणबीर के एक सिरफिरे फैन ने पार कर दी हद

इंटरनेट की दुनिया में रणबीर कपूर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक फैन अपनी हद पार करते नजर आ रहा है, जी हां!! जहां रणबीर कपूर ट्रैफिक में फंसे दिखाई दे रहें हैं और उनके आगे पीछे भी बहुत ही गाडियां नजर आ रहीं हैं, इसी बीच एक सिरफिरा फैन कार की विंडो से रणबीर की फोटो लेते नजर आ रहा है। जब रणबीर के ड्राइवर ने फोटो लेने के लिए मना किया, तो भी वह नहीं माना और लगातार रणबीर की फोटो क्लिक करता रहा।

रणबीर कपूर ने नहीं क्लिक करवाई तस्वीर

अभिनेता रणबीर कपूर का वह सिरफिरा फैन काफी लंबे समय से रणबीर कपूर की फोटो क्लिक करने में लगा हुआ था, वहीं रणबीर कपूर ने भी उसे भाव नहीं दिया। ना ही अपनी विंडो ओपन की और ना ही उसके साथ फोटो क्लिक की। इसे लेकर रणबीर को कुछ लोग खरी खोटी भी सुना रहें हैं, लेकिन जाहिर सी बात है कि सितारों की भी कुछ प्राइवेसी होती है, वे हर वक्त फोटो के लिए तैयार तो नहीं रहते, उनकी भी अपनी खुद की लाइफ होती है, लेकिन ये बात शायद उस सिरफिरे फैन की नहीं पता, तभी तो वह मना करने के बावजूद लगातार फोटो क्लिक कर रहा था।

फैन पर यूजर्स ने जमकर निकली भड़ास

रणबीर कपूर के फैन की इस हरकत की देख सोशल मीडिया यूजर्स ने रहा नहीं गया, वीडियो देखते ही लोगों का माथा गरम हो गया और वे फैन पर जमकर भड़ास निकाल रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "इसलिए बॉडीगार्ड इन्हें पीटते हैं।" दूसरे ने लिखा, "इस पागल फैन का मोबाइल फेंक देना चाहिए था।" तीसरे ने लिखा, "और अगर बॉडीगार्ड ने इन्हें पीट दिया तो ये उन्हें ही ट्रोल करने लगते हैं, प्राइवेसी दो उन्हें।" एक अन्य ने लिखा, "ऐसे लोगों के लिए सलमान खान काफी है।" इसी तरह लगभग सभी लोग उस फैन की जमकर क्लास लगा रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story