×

सोनू सूद हुए सम्मानित: लॉकडाउन में बने सबके मसीहा, जीता लोगों का दिल

लाखों मजदूरों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें, कि इस को विश्‍व भर से चुनिंदा शख्सियतों को यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया है।

Monika
Published on: 29 Sept 2020 6:52 PM IST
सोनू सूद हुए सम्मानित: लॉकडाउन में बने सबके मसीहा, जीता लोगों का दिल
X
Nations SDG Special Humanitarian Action Award

जहां एक तरफ हम सभी कोरोना महामारी के कारण अपने अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे थे। उस वक़्त लाखों मजदूर दूर शहर में लॉक डाउन की वजह से घर से दूर फसे हुए थे। तब अभिनेता सोनू सूद ने इन सभी मजदूरों की सहायता की थी और उन्हें हरी सलामत उनके घर पहुंचाया था।

स्पेशल अवार्ड से हुए सम्मानित

लाखों मजदूरों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें, कि इस को विश्‍व भर से चुनिंदा शख्सियतों को यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया है। इस अवॉर्ड को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम समि‍ति के द्वारा दिया गया है। इस सम्मान को पाकर सोनू सूद बेहद खुश हैं।

बच्चों के लिए स्कॉलरशिप

कोरोना संकट के दौरान सोनू सूद ने लगातार प्रवासी मजदूरों समेत कई जरूरतमंदों की मदद की है और अब भी यह सिलसिला जारी हैं। इतना ही नहीं सोनू सूद ने गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शुरू किया जिसके तहत यह बच्चें अपनी पसंद अनुसार पढाई कर सकें। हाल ही में एक्टर ने ऐप की शुरुआत की है , जिसके ज़रिए मजदूरों को नौकरी मिल सके। इस ऐप का नाम 'प्रवासी रोजगार' है । अब संयुक्त राष्ट्र संघ उनके इस काम से प्रभावित हो कर उन्हें विशेष सम्मान से नवाज रहा है।

यह भी पढ़ें: निर्मल गंगा बड़ा फैसलाः रोका जाएगा गंगा में रोज गिरने वाला 15 करोड़ लीटर मैला जल

ये सभी हो चुके सम्मानित

आपको बता दें, सोनू सूद वो अलावा एंजेलीना जोली, डेविड बेकहम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसन, केट ब्लैंचेट, एंटोनियो बैंडैरेस, निकोल किडमैन और प्रियंका चोपड़ा को भी सम्मानित किया जा चूका हैं । कोई शक नहीं कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें: पहली बार सामने आई ‘Bigg Boss’ शो के सभी 14 प्रतिभागियों की लिस्ट, यहां देखें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story