×

श्रद्धा कपूर ने पहनी ऐसी ड्रेस: सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, खूब उड़ा मजाक

श्रद्धा कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के प्रमोशनल इवेंट में मोनोक्रोमैटिक लुक टाराई किया था और वो असल में हॉलीवुड पॉप स्टार माईली सायरस की 'गंदी कॉपी' थी।

Newstrack
Published on: 4 Dec 2020 12:32 PM IST
श्रद्धा कपूर ने पहनी ऐसी ड्रेस: सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, खूब उड़ा मजाक
X
श्रद्धा कपूर ने पहनी ऐसी ड्रेस: सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, खूब उड़ा मजाक (Photo by social media)

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और डांसिंग से जलवा बेखेरने वाली एक्टर शक्ति कपूर की लाड़ली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी एक दमदार पहचान बना ली है। एक्ट्रेस अपनी स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी जानी जाती है। लेकिन कभी-कभार हद से ज्यादा स्टाइलिश दिखने की चक्कर में यह एक्ट्रेस कुछ ऐसा पहन लेती हैं, जिसके बाद उन्हें खुद ही पछताना पड़ जाए। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ भी देखने को मिला जब उन्होंने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के समय ऐसी ड्रेस पहनी थी, जिसे देख ट्रोलर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

ये भी पढ़ें:किसानों का आंदोलन: बेटी की शादी में शामिल नहीं हुआ किसान, ऐसे दिया आशीर्वाद

ये था पूरा मामला

श्रद्धा कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के प्रमोशनल इवेंट में मोनोक्रोमैटिक लुक टाराई किया था और वो असल में हॉलीवुड पॉप स्टार माईली सायरस की 'गंदी कॉपी' थी।

social media post comment social media post comment (PC: social media)

इतना नहीं, सटल मेकअप के साथ बोल्ड स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, गोल्डन झुमके, सॉफ्ट कर्ल्स और वाइट ड्रेसी हील्स के साथ अपने लुक को राउंड ऑफ किया गया। इस ऑउटफिट में एक्ट्रेस की खूबसूरती अलग ही दिख रही थी। लेकिन जैसे ही ये लुक उनकी सोशल मीडिया पर आया वैसे ही कुछ संस्कारी ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को आड़े हाथों ले लिया।

ब्रांड की गंदी कॉपी

ये ड्रेस हॉलीवुड की सिंगर व एक्ट्रेस माईली सायरस के लेटेक्स को-ऑर्ड सेट की नकली कॉपी थी, जिसे उन्होंने साल 2014 में एक इवेंट में पहना था।

bollywood shraddha kapoor and Miley Cyrus (PC: social media)

ये भी पढ़ें:दुनियाभर की वैक्सीन: भारत ने की सब की बुकिंग, जाने कहां से आएंगे इतने डोज

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ड्रेस जहां गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने डिज़ाइन की थी, वहीं मिली का यह ऑउटफिट फ्रेंच फैशन डिज़ाइनर Alexandre Vauthier का था। आप दोनों अटायर्स को देखेंगे तो दोनों के बीच फैब्रिक का अंतर यह बताने के लिए काफी था कि यह ड्रेस किसी दूसरे ब्रांड से कॉपी की गई है। श्रद्धा के को-ओर्ड में जहां PVC फैब्रिक का यूज़ किया गया है तो वहीं माईली सायरस की ड्रेस लैटेक्स यानी रबड़ से बनी थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story