×

पीएम मोदी के बर्थडे पर संजय लीला भंसाली और प्रभास ने दिया ये तौहफा

आज 17 सितम्बर पीएम मोदी के बर्थडे पर बॉलीवुड से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अब फिल्म मन बैरागी बनाने जा रहे हैं। ये पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म है

Roshni Khan
Published on: 6 May 2023 11:43 PM IST (Updated on: 7 May 2023 12:11 AM IST)
पीएम मोदी के बर्थडे पर संजय लीला भंसाली और प्रभास ने दिया ये तौहफा
X

मुंबई: आज 17 सितम्बर पीएम मोदी के बर्थडे पर बॉलीवुड से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अब फिल्म मन बैरागी बनाने जा रहे हैं। ये पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म है और इसमें मोदी के जीवन से जुड़ी ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो अभी तक लोगों के सामने नही आई है।

ये भी देखें:RBI का बम्पर ऑफर: इन पदों पर चाहिए नौकरी तो जल्द करें आवेदन

फिल्म के बारे में बताया निर्माता संजय लीला भंसाली ने

Image result for sanjay leela bhansali pm modi

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली कहते हैं, "मुझे इस कहानी में सबसे दिलचस्प बात इसकी सार्वभौमिक अपील और संदेश लगी। कहानी पर बहुत अच्छी तरह से शोध किया गया है और एक युवा व्यक्ति के तौर पर हमारे पीएम के जीवन में आने वाले महत्वपूर्ण मोड़ ने वास्तव में मुझे बहुत प्रभावित किया। मैंने महसूस किया कि यह एक ऐसी कहानी है जो अनसुनी है और इसे बताने की आवश्यकता है।"

फिल्म का निर्देशन इसके लेखक संजय लीला भंसाली ही करेंगे। भंसाली का मानना है कि ये फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी। उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये एक ऐसे इंसान की कहानी है जो खुद को ढूंढने निकला था और हमारे देश का सबसे बड़ा नेता बन गया।''

मशहूर कारोबारी महावीर जैन भी जुड़े हैं इस फिल्म से

पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी फिल्म चलो जीते हैं के लिए इसी साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मशहूर कारोबारी महावीर जैन इस फिल्म के निर्माण से भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं। मन बैरागी को वह संजय लीला भंसाली के साथ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका पोस्टर मंगलवार को सुपरस्टार प्रभास जारी करेंगे।

Image result for sanjay leela bhansali pm modi

ये भी देखें:स्वच्छता अभियान के तहत सुरेश कुमार खन्ना ने लगाई झाड़ू

वह कहते हैं, "मन बैरागी में नरेंद्र मोदी की जिंदगी के सफर के सबसे अहम पहलू को दिखाया जाएगा जो अभी तक लोगों के सामने नही आ पाया है| युवा इस फ़िल्म से खुद को सीधे जोड़ सकेंगे और वह मोदी के जीवन के इस हिस्से से काफी प्रभावित भी होंगे।''



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story